– फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
हरिद्वार के बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग उस समय लगी जब फैक्ट्री में निर्माण कार्य चल रहा था।
अचानक आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार यूनिट ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची रानीपुर पुलिस ने भी जमा भीड़ को हटाया।
फैक्ट्री में तमाम ट्रांसफार्मर रखे हुए थे जिसके चलते आग तेजी से भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वेल्डिंग का कार्य चल रहा था जिससे निकली चिंगारी के चलते आग लगी। दमकल विभाग के अनुसार जांच के बाद ही आग लगने के कारण का खुलासा हो सकेगा। वहीं आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें