एक तरफा प्यार में पड़ा हॉकर: आई लव यू लिखकर डालता था अखबार; पकड़ा महिला का हाथ, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
हॉकर ने महिला के मना करने के बावजूद जबरदस्ती घर में आई लव यू लिखकर अखबार डाला। विरोध जताया तो घर के अंदर हाथ पकड़ लिया।
एक हॉकर एक महिला के घर अखबार डालते-डालते एक तरफा प्रेम का इजहार करने लगा। कभी मिलने को लिखता, तो कभी अपना मोबाइल नंबर लिखकर कॉल करने को कहता। आते-जाते सड़क पर निगाह रखता।
हद तो तब हो गई, जब महिला के मना करने के बावजूद जबरदस्ती घर में आई लव यू लिखकर अखबार डाला। विरोध जताया तो घर के अंदर हाथ पकड़ लिया। इस मनचले हॉकर को अदालत ने मंगलवार को एक साल कठोर कारावास और एक हजार रुपये जुर्माना भरने की सजा सुनाई है
न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ, सोनम रावत की अदालत ने हॉकर शैलेन्द्र सिंह कठैत को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (स्त्री की लज्जा भंग करने या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत दोषी ठहराया। शैलेन्द्र प्रेमनगर इलाके में अखबार वितरित करता था।
वहीं पीड़िता को भी अखबार देता था। 22 फरवरी 2020 को पीड़िता के घर में जो अखबार डाला, उस पर पेन से अपना मोबाइल नंबर और आई लव यू के साथ लिखा कि कल बाला सुंदरी मंदिर चलेंगे। पीड़िता ने विरोध जताया तो हाथ पकड़ बदतमीजी की। महिला ने शोर कर अपने रिश्तेदारों को बुला लिया और पुलिस को शिकायत दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





