जनपद देहरादून में आई आपदा के कारण कई रास्ते/पुलों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बन्द हो गये हैं, जिस कारण उन क्षेत्रों से यातायात को डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे लोग अपने गंत्वय स्थान की ओर जा सकें।
*विभिन्न स्थानों से यातायात की आवाजाही के लिए डायवर्ट प्लान*
● विकासनगर से देहरादून शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को धूलकोट तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा, जो कि सिंघनीवाला तिराहा से नया गांव होते हुए देहरादून शहर में प्रवेश करेगें।
● भाउवाला/सुद्धोवाला/झाझरा से देहरादून शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को बाला जी धाम से डायवर्ट किया जायेगा तथा वह बडोंवाला होते हुए प्रेमनगर/आईएसबीटी / देहरादून शहर में प्रवेश करेगें। इसी रूट से उक्त स्थानों की ओर वापस जायेगें।
● देहरादून शहर से विकासनगर / सहसपुर/झाझरा/सेलाकुई की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रागड़वाला तिराहा से डायवर्ट कर बडोंवाला होते हुए सिंघनीवाला तिराहा से धूलकोट होते हुए भेजा जायेगा।
● हिमाचल / चण्डीगढ/पंवाटा साहिब जाने वाले व्यक्तियों को सेंट ज्यूड चौक-बडोवाला- विकासनगर होते हुए जायेंगे।
● जिन लोगों को सहारनपुर से देहरादून आना है वे सामान्य रूट से अपना आवागमन कर सकते हैं।
● जिन लोगों को नेपाली फार्म से देहरादून / ऋषिकेश आना है वे सामान्य रूट से आवागमन कर सकते हैं।
● मसूरी की ओर जाने वाले सभी आवागमन मार्ग बन्द होने के कारण अभी मसूरी से आने-जाने वाला यातायात बन्द रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
