हर्षिल घाटी में मौसम खराब, कर्नल अजय कोठियाल पहुंचे धराली, लिया जायजा
धराली आपदा का आज नौवां दिन है। 68 लोगों के लापता होने की पुष्टि हुई है। लापता लोगों की ढूंढखोज में चौतरफा प्रयास किए जा रहे हैं। यहां खीरगंगा का जलस्तर बढ़ने से संपर्क पुलिया बह गई है। लापता लोगों की जीपीआर प्रणाली से खोजबीन के लिए बनाए गए गड्ढों में पानी भर गया। देहरादून से विशेषज्ञों की टीम भी आपदा क्षेत्र में अध्ययन के लिए नहीं जा सकी।
उच्च स्तरीय समिति ने धराली पहुंचकर नुकसान का लिया जायजा
आपदा प्रभावित धराली के लोगों का पुनर्वास करने, क्षति का आकलन करने और राहत पैकेज देने के लिए शासन की ओर से गठित उच्च स्तरीय समिति ने धराली पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के लोगों, जन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संवाद किया। इस दौरान प्रभावित ग्रामीणों ने जांगला,लंका व कोपांग में पुनर्वास करने की मांग प्रमुखता से उठाई। केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण की तर्ज पर धराली का पुनर्निर्माण करने की मांग की।
कर्नल अजय कोठियाल पहुंचे धराली
बुधवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली पहुंचे सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि धामी सरकार आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है। सरकार का फोकस मलबे में दबे हुए लोगों को सर्च करने के साथ ही जिन लोगों का नुकसान हुआ है उनकी हर संभव मदद करने की है। इसके साथ ही भारत चीन सीमा को देखते हुए गंगोत्री हाईवे को सुचारू करने के साथ ही यात्रा को विधवित संचालित करने पर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
