पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान
कहां पूरे उत्तराखंड में इस बार पर एक बार बहस हो ही जाए कि मैं हिंदू हूं या नहीं हूं मैं सनातनी हूं या नहीं हूं
कि मैं ने उत्तराखंड की संस्कृति इस मिट्टी की बढ़ोतरी के लिए कुछ किया कि नहीं किया
और यदि किया तो बीजेपी के सत्ता के खेल स्टिंग से लेकर के दो झूठे आरोप जिसमे जुम्मे की छुट्टी का आरोप लगाया गया कही कोई आदेश तो आया होगा कही तो छपा होगा
कहा है वो मुस्लिम यूनिवर्सिटी सत्ता में आएंगे तब हम उसे बनाएंगे का बयान कही तो छपा होगा कही तो किसी TV चैनल यू tuber या बीजेपी का ट्रोलर किसी के पास तो होगा दिखा दें ये हरीश रावत ने कहा है
उनके अनुसार धन्य हो उत्तराखंड तुम उनके झूठ को पचा गए अब भी अपनी संस्कृति बचाने की हिमालय बचाने की बात करते हो मुझे दुःख है बीजेपी के प्रेम में उत्तराखंड पाखंडियो के साथ खड़ा हो रहा है प्रपंचियो के साथ खड़ा हो रहा है
वही हरीश रावत ने साफ कहा की प्रेमचंद का प्रेम उन्हें बहुत महंगा पड़ रहा है
उनके अध्यक्ष ने कहा पहाड़ी और मैदानी को ढकने के लिए
जिस तरह से भाजपाई स्पीकर ने मामले को दबाने की कोशिश की गई
कहा गई उत्तराखंड की अस्मिता कैसे आप किसी के लिए इस तरह की टिप्पणी कैसे कर सकते है
हरीश रावत ने साफ कहा किसी के लिए भी ऐसी बात की गई होती तो मै ऐसे ही खड़ा होता उत्तराखंड ने सही तरीके से इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी
अब कही कांग्रेस को इसका फायदा ना मिल जाए इसलिए तमाम प्रपंच रचे जा रहें है मुस्लिम वाद का आप क्या सिद्ध करना चाहते हो 10 साल से इतनी परेशानी है तुम तो एक बांग्लादेशी नहीं भेज पाए एक रोहिंगिया नहीं भेज पाए कांग्रेस के समय में 24 हजार बांग्लादेशी डिपोर्ट किए गए थे ये सब बीजेपी प्रचार तंत्र और झूठ की राजनीति कर रही है इसके पर्दाफाश का समय आ गया है और उत्तराखंड की धरती से ही इसका पर्दाफाश होगा और मै करूँगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
