हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित बस डेंटल क्लीनिक में घुसी
रुड़की से हरिद्वार जा रही एक निजी बस के चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे स्थित एक डेंटल क्लीनिक में जा घुसी।
हादसे में बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, जिससे अन्य राहगीरों और क्लीनिक में मौजूद लोगों की जान बच गई।
यह घटना मैथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज के पास हुई, जहां अचानक बस सड़क छोड़कर क्लीनिक में जा घुसी।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, हालांकि क्लीनिक और बस को नुकसान पहुंचा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
