गुंडा/गैंगस्टर एक्ट के पाश में बंध रहे पेशेवर अपराधी
कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस की चौतरफा कार्यवाही
बटोर रही है सुर्खियां
गैंगस्टर अभियुक्तों को लगातार भेजा जा रहा है जेल और
गुंडा चरित्रों को दिखाया जा रहा है जिले से बाहर का रास्ता
नये साल के पहले ही दिन जनपद एस.एस.पी. प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पेशेवर एवं संगठित अपराधों में लिप्त लोगों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस द्वारा जिलेभर में की गई कार्यवाही ने उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों में भी सुर्खियां बटोरी थी। गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई उक्त कार्यवाही के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं।
ताजातरीन मामला थाना बहादराबाद से संबंधित है जहां पुलिस टीम ने अवैध अस्लाह के दम पर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुख्यात कुर्बान गैंग के गुर्गों खालिद और सलमान को दिनांक 09-01-24 को हिरासत में लेकर जेल भेजा। पुलिस टीम इससे पहले गैंग लीडर कुर्बान और इसरार को पहले ही जेल की हवा खिला चुकी है।
दिनांक 08.01.2024 को सिटी कोतवाली हरिद्वार पुलिस द्वारा भी ढ़ोल नगाड़े बजाकर गुंडा के अभियुक्त सुरेश शास्त्री उर्फ बिट्टू निवासी रामघाट बड़ी सब्जी मंडी हरिद्वार को A.D.M. हरिद्वार के आदेश पर 30 दिनों के लिए हरिद्वार जनपद से बाहर का रास्ता दिखाते हुए स्पष्ट शब्दों में चेताया कि निर्धारित अवधि के भीतर अगर जिले के अन्दर मौजूद मिला तो गिरफ्तारी और मुकदमें के लिए तैयार रहे।
नाम पता गैंगस्टर अभियुक्त-
1- खालिद पुत्र शौकत निवासी मरगूबपुर बहादराबाद
2- सलमान पुत्र इरशाद निवासी मरगूबपुर बहादराबाद
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें