एसएसपी का कड़क नेतृत्व अपराधियों पर पड़ रहा भारी
🔹हरिद्वार पुलिस ने किया चाकू की नोक पर हुई लूट का सफल खुलासा
🔹12 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोच लाई हरिद्वार पुलिस
🔹तमंचा, चाकू घटना में प्रयुक्त बाइक, नगदी व वादी का आधार कार्ड बरामद
🔹आरोपियों ने मु0 नगर से चुराई बाइक से दिया था लूट की घटना को अंजाम
दिनांक 11.04.2025 को वादी परम सिंह पुत्र मुन्ने सिंह नि0 ग्राम जयरामपुर सांकली थाना स्योहरा जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल टीन मार्केट रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार द्वारा 03 अज्ञात बाइक सवार अभियुक्तों द्वारा वादी के साथ मारपीट कर चाकू की नोक पर मोबाइल, नगदी व वादी का आधार कार्ड लूट कर ले जाने के संबंध में कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा 12 घण्टो के अन्दर ही ही 02 अभियुक्तों सतबीर कुमार पुत्र मांगेराम व टिंकू पुत्र मांगेराम को घटना में प्रयुक्त मो0सा0, 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस, 01 अदद चाकू व 3000 रू0 नगदी, एक आधार कार्ड के साथ दबोचा गया।
आरोपी नशे के आदी है अभियुक्तों ने घटना में प्रयुक्त बाइक अभियुक्त सतबीर की मौसी के लड़के के साथ मिलकर दिसम्बर 2024 में पुरकाजी उ0प्र0 से चोरी की थी। लूट की घटना में एक अन्य आरोपी मोहित पुत्र सहेन्दर का नाम प्रकाश में आया है जिसकी तलाश जारी है।
👉🏻गिरफ्तार अभियुक्त
1- सतबीर कुमार पुत्र मांगेराम स्थाई निवासी ग्राम कैलनपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ०प्र० हाल निवासी मोहर सिंह के मकान पर किरायेदार औरंगाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्धार उम्र-31वर्ष
2- टिंकू पुत्र मांगेराम स्थाई निवासी ग्राम कैलनपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
