HARIDWAR NEWS

Big breaking :- हरिद्वार पुलिस को मिली एक और धमाकेदार सफलता बड़ी गाड़ियों पर हाथ साफ करने वाले शातिर मामा-भांजों को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा

NewsHeight-App

हरिद्वार पुलिस को मिली एक और धमाकेदार💥सफलता

एसएसपी की लीडरशिप का दिख रहा असर,
लगातार जाल में फंस रहे शातिर अपराधी

बड़ी गाड़ियों पर हाथ साफ करने वाले शातिर
मामा-भांजों को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा

चोरी की 02 बोलेरो पिकअप व 01 अशोका
लीलैंड वाहन बरामद, 03 शातिर दबोचे

 

 

चुराए गए वाहनों से पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का था सपना, हरिद्वार पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता

गौकशी, चोरी मामलों में पूर्व में भी जा चुके हैं जेल

“इस प्रकार के और भी कई लोग हमारे रडार पर हैं जो गलत धंधों में लिप्त हैं, एक-एक कर सभी को जेल भेजा जाएगा :: एसएसपी हरिद्वार”

#################

⭕ क्या मामला था–

पिछले महीने जनपद हरिद्वार के देहात क्षेत्र में मात्र 17 दिनों के भीतर तीन बड़ी गाड़ियों (बोलेरो, पिकअप लोडर व अशोक लीलैंड) के चोरी हो जाने से एकदम सनसनी फैल गई थी। मीडिया जगत में भी एक से बढ़कर एक बड़ी-बड़ी हेडिंग आ रही थी। पीड़ितों द्वारा इस संदर्भ में कोतवाली गंगनहर एवं थाना कलियर में मुकदमें दर्ज करवाए गए। पीड़ितों द्वारा लगातार अपनी गाड़ियों के बारे में पुलिस से पूछा जा रहा था।

⭕ कितने मामले थे–

१-कोतवाली गंगनहर में मुकदमा अपराध संख्या 479/24 धारा 303(2) बीएनएस, कंपनी के बाहर रोड किनारे से पीड़ित का पिकअप लोडर चोरी कर ले जाना ;
२-कोतवाली गंगनहर में मुकदमा अपराध संख्या 433/24 धारा 303(2) बीएनएस, घर के बाहर से पीड़ित की बोलेरो गाड़ी ले जाना ;
३-थाना कलियर में मुकदमा अपराध संख्या 372/24 धारा 303(2) बीएनएस, मेहवड़कलां स्थित ग्राउंड से पीड़ित की अशोका लीलैंड ले जाना।

⭕ SSP द्वारा मामले का संज्ञान एवं मॉनिटरिंग–

उपरोक्त मामलों के संज्ञान में आने पर प्रकरणों के खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों से बात की गई एवं सबसे पहले वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने को कहा एवं चोरी गए वाहनों की बरामदगी हेतु कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए।

साथ ही एसएसपी द्वारा इस संदर्भ में प्रत्येक सप्ताह जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ वर्चुअल के साथ-साथ अलग से सिटी एवं देहात क्षेत्र में बैठक ली गई और इस दिशा में काम कर रही विभिन्न टीमों की प्रगति चैक करते हुए, कार्य कर रही टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

💢कप्तान की लगातार चौतरफा की जा रही मॉनिटरिंग का असर, साफ नजर आया। 💯% हुई वाहनों की रिकवरी।

⭕ पुलिस की मेहनत और पकड़े गए चोर–

कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी गए वाहनों की रिकवरी हेतु विशेष अभियान चलाकर एक तरफ मुखबिरों का जाल बिछाया दूसरी तरफ इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस इकट्ठा करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। दिन रात की लगातार मेहनत से विभिन्न टीमों द्वारा आपस में इकट्ठा की गई छोटी बड़ी अनेक जानकारियों को इंटरकनैक्ट करते हुए जब एनालाइज किया तो वाहन चोरों का लिंक “पंजाब से ज्यादा होना” प्रकाश में आया।

पुलिस टीम के साथ-साथ मुखबिर भी दौड़ाए गए जिससे सटीक सूचना पर 03 अभियुक्तों इरशाद खान, शहजाद व फरियाद खान को ग्राम नागल कलियर से रामपुर की ओर आने वाले रास्ते पर/के नजदीक से चोरी की बोलेरो पिकअप के साथ दबोचा गया जिसको ये गाड़ी में पेंट इत्यादि करवाकर पंजाब से हरिद्वार लाए थे।

इनकी निशांदेही पर दिनांक 27/8/24 को थाना गंगनहर से चोरी बोलेरो पिकअप एवं दिनांक 11/08/24 को थाना कलियर क्षेत्र से चोरी अशोक लीलैंड वाहनों को बरामद किया गया।

⭕ बेहद शातिर हैं चोर, खतरनाक जिनका इरादा

जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं, शहजाद और इरशाद सगे भाई हैं एवं फरियाद इनका मामा है जो लगभग डेढ़ से 2 साल पहले परिवार सहित कलियर क्षेत्र में रहने आए थे। तीनों ने बेहद शातिर तरीके से एक-एक कर तीनों गाड़ियों को पेशेवर अंदाज में चोरी किया और प्लानिंग के तहत चोरी कर पंजाब ले गए जहां ओरिजिनल नंबर प्लेट बदलकर, फर्जी नंबर प्लेट लगाई। पकड़े जाने के डर से पहचान छुपाने के लिए पूरी गाड़ी में दूसरा पेंट करवा लिया और जैसे-जैसे पेंट होता रहा उन गाड़ियों को चुपके से धीरे-धीरे करके हरिद्वार लाया गया। जहां उनको छुपा दिया गया। दो गाड़ी ब्रांड न्यू करवा कर आ चुकी थी और तीसरी का इंतजार था क्योंकि ये तीन लोग थे इसलिए इनके द्वारा गाड़ियां भी तीन चोरी की गई ताकि हर कोई अपना-अपना अलग धंधा चल सके और आपस में लड़ाई न हो यहां उनका इरादा इन्हीं चोरी की गाड़ियों से जनपद के अलग-अलग स्थानों से भैंस आदि चोरी कर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर इत्यादि इलाकों में बेचने का था लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस की पैनी निगाहों से बच न सके और पकड़े गए।

जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि 2022 में कोतवाली जालंधर, पंजाब से गौकशी के अभियोग में इरशाद व फरियाद कई दिन जेल भी रहे हैं। उक्त वाहन चोरी में एक और नाम प्रकाश में आया है जिसकी पुष्टि की जा रही है।

⭕💯💥 धमाकेदार शत-प्रतिशत रिकवरी पर जनता खुश

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की शानदार लीडरशिप क्वालिटी व एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के बेहतरीन पर्यवेक्षण व पुलिस टीमों के आपसी समन्वय से किए गए इस खुलासे पर स्थानीय जनता द्वारा तहे दिल से हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की गई।

⭕ नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–

1- इरशाद खान पुत्र नवाब खान निवासी निकट कॉलेज निहाल सिंह वाला रोड मांडूके पोस्ट बाघा पुराना थाना निहाल सिंह वाला जिला मोगा पंजाब हाल किराएदार शहजाद निवासी चारमीनार मस्जिद के पीछे थाना कलियर जनपद हरिद्वार (पांचवी पास)

2- शहजाद पुत्र नवाब खान निवासी उपरोक्त (तीसरी क्लास पास)

3- फरियाद खान पुत्र बरकत अली निवासी ग्राम खंखा पोस्ट टांडा थाना टांडा जिला होशियारपुर पंजाब (अनपढ़)

⭕ आपराधिक इतिहास —
(इरशाद व फरियाद)

मु०अ०सं० 22/2022 धारा 295ए, 153ए, 120बी, 212, 216, 420, 473 IPC व 3/5/8 गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजाब व 11 पशु क्रूरता अधिनियम कोतवाली जालंधर पंजाब।

⭕ बरामदगी—
1- बोलोरो पिकअप नं0 UK08 CA 6063

2- बोलोरो पिकअप न0- UK08 CB 0965

3- अशोक लीलैंड न0- UK08 CB 2985

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top