UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-हरिद्वार पुलिस को मिली धमाकेदार सफलता , कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की टीम ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का शानदार खुलासा

NewsHeight-App

हरिद्वार पुलिस को मिली धमाकेदार💥 सफलता

⭕कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की टीम ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का शानदार खुलासा

⭕ झबरेडा क्षेत्र में घटित चौकीदार हत्या प्रकरण का पूरा सच लाई सामने

⭕ स्कूल के माली और ड्राइवर ने रिश्तेदार संग मिलकर दिया जघन्य वारदात को अंजाम

“इस केस में कई उलझन भरे मोड़ थे, थाना झबरेड़ा पुलिस टीम ने वाकई शानदार खुलासा किया है”- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

 

 

❇️ क्या था मामला—

05 अक्टूबर 2024 को थाना झबरेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इकबालपुर क्षेत्रांतर्गत स्थित हेरिटेज ग्लोबल स्कूल मे नियुक्त चौकीदार इकबाल को लाठी से निर्ममता से पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हरिद्वार ‘देहात क्षेत्र’ के एक्टिव सीओ-मंगलौर विवेक कुमार व एसओ झबरेड़ा अंकुर शर्मा थाना फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुचे। गंभीर रूप से घायल इकबाल को उसके परिजन सिविल हाँस्पिटल रुडकी लेकर चले गये। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पड़ताल करते हुए स्कूल के C.C.T.V. फुटेज खंगाले गए तो एक अज्ञात व्यक्ति इकबाल को डंडे से बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दिया। घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर रेफ़र किया गया लेकिन घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

प्रकरण के संबंध में मृतक के पुत्र द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना झबरेड़ा में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा – 103(1)BNS के तहत मुकदमा अपराध संख्या 400/24 पंजीकृत किया गया।

बुजुर्ग व्यक्ति की निर्ममता से हत्या किए जाने जैसे गंभीर प्रकृति के प्रकरण पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह से वार्ता की गई एवं पूरी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसपी देहात के निर्देश पर त्वरित रूप से घटना मे शामिल आरोपियों की तलाश व धर-पकड़ हेतु पुलिस टीम गठित की गई।

❇️ प्रकरण में थे कई पेंच–

अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी टीम ने जब मृतक का डाटा इकट्ठा किया तो मामला बेहद उलझा हुआ नजर आया। मृतक का जादू-टोने में विश्वास, कई महिलाओं से मित्रता, जैसे कई तथ्य सामने आने पर पुलिस को अलग-अलग कई एंगलों में एक साथ काम करने को मजबूर होना पड़ा। जिस कारण कई छोटी-छोटी और टीमें भी बनानी पड़ी और मामला लगातार विस्तार लेता चला गया।

स्कूल से जुड़ा प्रकरण होने के चलते एक छोटे से सुराग की तलाश में स्कूल के शिक्षकों, सपोर्टिंग स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं से कई दिनों की पूछताछ का एक लंबा दौर चला। दूसरी तरफ लगातार कई दिन से खुलासा न होने के कारण स्थानीय जनता सहित मीडिया में भी विभिन्न प्रकार की चर्चाएं होने लगी।

❇️ कड़ी मशक्कत से मिली सफलता–

कई एंगलों पर काम करने के बाद, और कई सारी टीमों से मिली अलग-अलग सूचनाओं को आपस में जोड़ने के बाद, स्कूल स्टॉफ पर फोकस करने पर पुलिस का सामना एक संदिग्ध चरित्र से हुआ जो स्कूल में बतौर ड्राइवर नियुक्त था। प्राप्त डाटा और तकनीकी साक्ष्यों को सामने रखकर जब उक्त ड्राइवर टिंकू से पूछताछ की गई तो हत्या में शामिल किरदार राजा (स्कूल में माली) व रिश्तेदार दीपक की जानकारी मिली।

महत्वपूर्ण लीड मिलने पर पुलिस टीम ने लगातार संभावित स्थानों पर दबिश देकर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी दबोचने में सफलता हासिल की।

❇️ तो ये थी हत्या की वजह-

मृतक इकबाल हेरिटेज ग्लोबल स्कूल में विगत 10-12 वर्षो से चौकीदारी का काम कर रहा था। लंबा वक्त होने के कारण मृतक स्कूल प्रबंधन का विश्वासपात्र होने के साथ-साथ स्कूल में नियुक्त ड्राइवर, माली के कामों की देखरेख की जिम्मेदारी भी देखता था।
आरोपी टिंकू (ड्राईवर) व राजा (माली) चौकीदार इकबाल द्वारा समय-समय पर की जाने वाली टोकाटाकी से काफी समय से खफा चल रहे थे।

❇️ शराब के नशे में षड़यंत्र का तानाबाना और हत्या-

टिंकू स्कूल में घास कटाई व स्कूल मालिकों के यहां गाय भैंस का दूध निकालने का भी काम करता था। घटना के दिन को दीपक करीब 10.00 बजे टिंकू को मिलने हैरीटेज स्कूल गया जहां से दोनों स्कूल वैन में छात्रों को घर छोडने गए। बच्चो को छोडने व स्कूल वैन को घर पर खडी करने के बाद दोनों आरोपी शिवपुर गए और फिर वापस इकबालपुर पहुंचे जहां दोनों ने ठेके से शराब खरीदी और तीसरे आरोपी राजा को भी मौके पर बुला लिया। एक साथ शराब पीने के दौरान टिंकू और राजा ने चौकीदार इकबाल की बार-बार की जाने वाली रोक-टोक का जिक्र करते हुए मिलकर इकबाल को सबक सिखाने की योजना बनाई व दीपक को इस काम के लिए ये कहकर राजी किया कि बाहर का होने के कारण उसे यहां कोई जानता पहचानता नही है।

दीपक ने राजा को स्कूल में इकबाल की रैकी करने व सी0सी0टी0वी0 कैमरो की रिकार्डिंग बंद करने के लिए भेजा लेकिन मन में कई प्रकार की आशंकाओं के चलते वो कैमरे बंद नही कर पाया। दीपक के हाथ मे टैटू था जिससे पहचान का खतरा था इसलिए तीनों इकबालपुर मेडिकल स्टोर से 04 पट्टिया खरीदकर लाए और शमशान घाट को जाने वाली चकरोड पर पहुंचकर मोटरसाईकिल खडी कर गन्ने के खेत से होते हुए स्कूल की बाउन्डरी के पास पहुंचे, जहां पर दीपक ने अपने कपडे पैजामा व टी शर्ट उतारी व टिंकू और राजा ने उसके दोनों हाथ पर पट्टिया बांधी तथा बची हुई पट्टियों को उसके पैर में भी बांध दी थी। दीपक ने अपने पास पहले से मौजूद सफेद रंग के साफे से अपना चेहरा ढक लिया।

टिंकू और राजा पहले स्कूल की बाउन्डरी फांद कर अन्दर गये तथा टहल रहे इकबाल को दूर से ही देखने लगे। कुछ समय बाद दोनों ने दीपक को स्कूल के अंदर बुला लिया जहां दीपक ने मौका पाकर पीछे से इकबाल की कमर पर जोर की लात मार कर उसे नीचे गिरा दिया तथा उसके हाथ से डन्डा छीनकर उसके हाथ पैरो में डन्डे से तेजी से वार करने शुरु कर दिये। इकबाल को मारपीट कर घायल करने के बाद डण्डे को मौके पर ही छोडकर दीपक तुरन्त तेजी से दौडकर वापस आया और तीनो तुरन्त स्कूल की दीवार फांद अपनी मो0सा0 के पास आये। दीपक ने गन्ने के खेत में ही हाथ व पैरो में पहनी हुई पट्टियां वही फेंक दी थी। उसके बाद दीपक ने अपने कपड़े पहने व तीनो मोटर साईकिल से लाठरदेवा शेख होते हुए रेलवे स्टेशन रूडकी पहुचें। दीपक को ट्रेन में बैठाकर टिंकू और राजा वापस अपने गांव आ गये। तड़के सुबह चौकीदार के मरने की जानकारी मिलने पर टिंकू और राजा ने दीपक को भी ये बात बताई।

❇️बेफिक्र थे कातिल लेकिन झबरेड़ा पुलिस की कड़ी मेहनत से सच आया सामने-

पुलिस के संदेह से बचने के लिए टिंकू और राजा इकबाल की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने के बाद भागने के बजाय अपनी आम दिनचर्या की तरह ऐसे सामान्य व्यवहार करने लगे जैसे उन्हे घटना के बारे मे कोई जानकारी ही न हो परंतु हरिद्वार पुलिस के समक्ष ज्यादा दिन तक आरोपियों की यह चालाकी टिक नहीं पाई। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के बारीक पर्यवेक्षण व एक्टिव सीओ विवेक कुमार की कुशाग्रता व थानाध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा की सटीकता से पुलिस टीम द्वारा तमाम पहलुओं पर जांच करने व आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य संकलित किए गए।

❇️ कप्तान द्वारा थानाध्यक्ष की प्रशंसा–

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा इस शानदार खुलासे पर थानाध्यक्ष समेत पूरी टीम की प्रशंसा की गई एवं पूरी टीम को इनाम देने और बेहतर तरीके से क्राइम का खुलासा करने पर, बढ़िया विवेचना की पैरवी हेतु आगे उच्चाधिकारियों से पत्राचार करने की बात की गई है।

👉🏻 नाम पता आरोपित-
1- टिंकू पुत्र जय कुमार निवासी ग्राम माजरी समसपुर खुण्डेवाली थाना झबरेडा
2- दीपक पुत्र मेनपाल निवासी शिवपुर देवबंद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी धान मण्डी मौर जिला भटीण्डा पंजाब
3- राजा पुत्र नागेन्द्र नि0 ग्राम माजरी खुण्डेवाली थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top