हरिद्वार वन प्रभाग में एक हफ्ते में तीसरे हाथी की मौत, लगातार हो रही घटनाओं से उठ रहे सवाल
हरिद्वार वन प्रभाग में एक सप्ताह में तीसरे हाथी की मौत होने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग की ओर से मामले की जांच की जा रही है
हरिद्वार वन प्रभाग में एक सप्ताह में तीसरे हाथी की मौत हो गई है। अब लालढांग में मृत अवस्था में हाथी मिला है। लगातार हो रही हाथियों की मौत से सवाल उठ रहे हैं। खानपुर रेंज के बंदरजूड़ के पास 26 सितंबर को मृत हालत में हाथी मिला था। खानपुर रेंज में ही 30 सितंबर को बुग्गावाला रोशनाबाद मार्ग से तीन सौ मीटर अंदर खेत में मृतक हाथी मिला था। प्रथम दृष्टया हाथी की मौत किसान की ओर से खेत पर फसल बचाने के लिए छोड़े गए करंट से हुई थी।
इस मामले में वन विभाग की ओर से दो लोगों को केस दर्ज कर जमानत पर छोड़ा गया है। प्रकरण की जांच वन विभाग की ओर से की जा रही है, जिसमें सबूतों के हाथ लगने पर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी विभाग कर रहा है। तीसरे हाथी की मौत लालढांग क्षेत्र के पीली पड़ाव पंचायती फोरेस्ट में हो गई।
बुधवार की शाम को हाथी मृत अवस्था में मिलने पर ग्राम प्रधान शशि झंडवाल ने श्यामपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेश शर्मा को दी। मौके पर पहुंचे रेंजर ने उच्चधिकारियों को मामले से अवगत कराया। रेंजर ने बताया कि हाथी की उम्र लगभग तीस वर्ष है। ये मखना हाथी था। जिसका पेट फुला हुआ हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि पेट की बीमारी से हाथी की मौत हुई है। हाथी का पीएम करने के बाद उसे दफन कर दिया गया। इस मौके पर डीएफओ स्वप्निल, डा. अमित ध्यानी, एसडीओ पूनम कैथोला, डीएफओ मौजूद रहे
जहां हाथी की मौत करंट से हुई, उस क्षेत्र में ऊर्जा निगम की टीम के साथ मिलकर समस्त तार उखाड़ दी गई है। किसानों को भी चेतावनी दी गई है कि विद्युत करेंट खेतों में न छोड़ें। वन कर्मचारियों की गश्त तेज कर दी गई है। उन्हें 24 घंटे क्षेत्र में निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि हाथी समेत वन्यजीव सुरक्षित रह सकें। -स्वप्निल, डीएफओ

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
