हरिद्वार शिक्षा अधिकारी के सख्त निर्देश, स्कूलों में सख्ती से लागू होंगे नए नियम
हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी के. के गुप्ता ने सभी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि नई शिक्षा नीति 2020 (NEP) के तहत तय किए गए नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।
खासतौर पर छात्रों के स्कूल बैग के वजन को नियंत्रित करने के आदेश दिए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को भारी बैग के बोझ से बचाया जा सके।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि सरकारी और निजी सभी स्कूलों को इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू करना होगा।
के. के गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान देना है, न कि बच्चों को बोझ तले दबाना।
सरकार की यह पहल छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
