हरिद्वार: ठंड से राहत, जिलाधिकारी और एसएसपी ने बांटे कंबल।
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने देर शाम रोडवेज स्टेशन और हरकी पौड़ी क्षेत्र में 239 गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए।
अलाव जलाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया और रात 11 बजे तक अलाव जलाने के निर्देश दिए।
रोड़ीबेलवाला और अलकनंदा घाट स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने ठहरे लोगों से फीडबैक लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद को ठंड से राहत दी जाए।
एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि खुले आसमान के नीचे सोने वालों को रैन बसेरों में पहुंचाया जाए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, सीओ जूही मनराल, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें