त्योहारों और चारधाम यात्रा को लेकर एसएसपी सख्त
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में जिला पुलिस मुख्यालय में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें जिले में हुए जघन्य अपराधों के अनावरण पर चर्चा हुई और आगामी त्योहारों (होली, ईद, रमजान) को शांति से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।
कप्तान ने थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लॉ एंड ऑर्डर में किसी भी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी।
गोष्ठी में चारधाम यात्रा की तैयारियों, साइबर सेल की कार्यप्रणाली और गैंगस्टर मामलों की मॉनिटरिंग पर भी जोर दिया गया।
पुलिस को ऑपरेशन मुक्ति अभियान तेज करने, थानों में लंबित शिकायती पत्रों के शीघ्र निस्तारण और अग्निशमन विभाग को रिस्पांस टाइम सुधारने के निर्देश दिए गए।
कुछ थाना प्रभारियों को सराहना मिली, जबकि कुछ को फटकार भी लगाई गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
