हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी समेत 20 ट्रेनें कैंसिल, कई शार्ट टर्मिनेट, मुश्किल होगा सफर
रेलयात्रियों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शुक्रवार 15 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले मेगा ब्लॉक में हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी समेत 20 ट्रेनों रद्द की गईं हैं।
आने वाले दिनों में रेलयात्रियों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उत्तर रेलवे में फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर रेलखंड के चिहेड़ू स्टेशन पर रेल सुधार और मरम्मत का काम होगा। इसके लिए मुख्यालय ने 13 दिन के लिए प्री और नॉन इंटरलाकिंग को मंजूरी दी है। शुक्रवार 15 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले मेगा ब्लॉक में हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी समेत 20 ट्रेनों रद्द की गईं हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि जनशताब्दी ट्रेन 25 से 27 नवंबर तक रद रहेगी, जबकि 21 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट किया गया है। इसके अलावा तीन ट्रेनें रुट बदलकर चलेंगी।
12053-54 25 से 27 नवंबर
04652 15, 17, 20, 22, 24 व 27 नवंबर
04651 17, 19, 22, 24, 26 व 29 नवंबर
04654 20 व 27 नवंबर
04653 22 एवं 29 नवंबर
14604 20 व 27 नवंबर
14603 22 एवं 29 नवंबर
22424 17 एवं 24 नवंबर
22423 18 एवं 25 नवंबर
14618 22 से 27 नवंबर
14617 24 से 29 नवंबर
05193 16 एवं 23 नवंबर
05194 18 व 25 नवंबर
04624 17 नवंबर
04623 19 नवंबर
05736 20 नवंबर
05735 22 नवंबर
05161 19 नवंबर
05162 20 नवंबर
ट्रेन नंबर टर्मिनेट-ओरिजिनेट
सहरसा-अमृतसर -15531-32 चंडीगढ़
दरभंगा-जालंधर सिटी 22551-52 अंबाला
गोरखपुर-अमृतसर -05005-06 चंडीगढ़
छपरा-अमृतसर 05049-50 अंबाला
टाटा-अमृतसर 18103-04 अंबाला
कानपुर-अमृतसर 22445-46 अंबाला
री-शेडयूल
जनसाधारण,अकाल तख्त, सरयू-यमुना व शहीद एक्सप्रेस,कर्मभूमि एक्सप्रेस, बेगमपुरा,लालकुंआ-अमृतसर, दुर्गियाना।
रुट बदलकर चलेंगी ट्रेनें-
जम्मूतवी-सियालदाह- 22318, अमृतसर-न्यूजलपाई गुड़ी- 12408 व कोलकाता-जम्मू- 04681
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें