हरदा का निशाना
धर्मपुर, डोईवाला, रायपुर वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे खलबली
पढ़िए क्या बोले हरदा
जिस पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया, जिसको आज भी मेरे प्रशंसक अपनी तरीके से और मेरे आलोचक अपने तरीके से परिभाषित करते रहते हैं। उस पार्टी के चुनौतीपूर्ण समय में क्या यह मेरा फर्ज नहीं बनता कि मैं अपने आपको उस पार्टी के ग्रास रूट स्तर पर मजबूत करने के लिए अपनी सेवाएँ उपलब्ध करवाऊं।
मैंने कल ही अपने भाई से बात कर उनसे कहा है कि हमारे एक-दो गाँवों का जो बूथ है, उस बूथ के सभी घरों में जाकर मेरी तरफ से सबको प्रणाम कर उनसे पूछना कि भाई साहब कह रहे हैं कि मेरे लायक कोई सेवा तो नहीं है?
मैं अपने प्रशंसकों और अपने समीक्षकों, दोनों से कहना चाहता हूँ कि आज भी पार्टी के अंदर केन्द्रीय स्तर पर सबसे बड़े पद पर मैं और श्री पीतम सिंह जी विराजमान हैं। अभी-अभी श्री करन महरा ने वहाँ प्रवेश किया है। जबकि अब मैं स्वास्थ्य और साधन, दोनों दृष्टिकोणों से इतने उच्च स्तर पर अपने दायित्व के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूँ और यह तथ्य मैं पार्टी के प्रबंधन तंत्र को भी बता चुका हूं।
मैं अपना सौभाग्य मानूंगा यदि श्री गणेश गोदियाल जी, मुझे धर्मपुर या डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में, यहां तक कि रायपुर विधानसभा क्षेत्र में भी किसी एक बूथ को संभालने का दायित्व सौंप दें।
यदि पार्टी और उम्मीदवार मुझे एजेंट बनाने लायक समझें तो मैं उसे अपना परम सौभाग्य समझूंगा। हम सबको ग्रास रूट स्तर पर जुटना है। यदि माननीय अध्यक्ष जी हम सब कांग्रेस जनों को आदेशित कर दें, विशेष तौर पर नेतागणों कि 1-1 सप्ताह हम अपने बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ बिताएं तो मैं समझता हूँ कि लगभग राज्य के आधे बूथों में एक सप्ताह के अंदर कांग्रेस अत्यधिक सक्रिय दिखाई देगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





