उत्तराखंड निकाय चुनाव में भाजपा की तरफ से सीएम धामी ने प्रचार की कमान संभाल रखी है. हर दिन सीएम धामी दो से तीन जनसभाएं कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से करन माहरा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और जनसंपर्क कर जनता का समर्थन जुटा रहे हैं. लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत फिर चर्चाओं में आ गए हैं. उनके प्रचार प्रसार के वीडियो जमकर वायरल होकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.
हरक सिंह के वायरल हो रहे वीडियो पौड़ी जिले के अलग-अलग क्षेत्र के हैं. वीडियो में हरक सिंह बेहद जोशीले तरीके से ताली बजाकर और नारे लगाकर प्रचार कर रहे हैं. साथ ही अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रहे हैं. हरक सिंह रावत ‘आ गई कांग्रेस, छा गई कांग्रेस’ के नारे लगाकर लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. अंत में वह ऐसा माहौल बना रहे हैं, जिससे न केवल कार्यकर्ता खुश हैं. बल्कि वोटरों को भी यह देखकर अच्छा लग रहा है कि सूने पड़े चुनाव में कोई तो है, जो थोड़ा माहौल बांध रहा है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें