राजधानी में गौकशी को लेकर गरमाई सियासत !
: राजधानी देहरादून के पटेलनगर और बसंत विहार क्षेत्र में गोकशी के मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों में रोष है। एक तरफ पुलिस प्रशासन गौ तस्करी और गौकशी के मामलों को रोकने के लिए मशक्कत कर रहा है तो वहीं इस मामले को लेकर सिसायत भी गरमा गई है ।
लगातार हो रही गौकशी के मामलों को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश ने गाय सड़क किनारे घायल मिलती है लेकिन कोई भाजपा का व्यक्ति या नगर निगम प्रशासन उसको अस्पताल लेजाने को तैयार नहीं होता । उन्होंने कहा कि ये गौतस्करों को भी तब मौका मिल रहा है जब ये गायों को सड़कों पर लावारिस छोड़ रहे हैं । ये जो सबसे ज्यादा गौ माता की बात करने वाले लोग हैं ये अपनी गायों को दूध देने के बाद सड़कों पर छोड़ देते हैं और प्रदेश सरकार के पास इन गायों की रक्षा के लिए कोई योजना नहीं है ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें