हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति रावत ने किया भाजपा का समर्थन, कहा प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से सहमत होकर भाजपा में हुई है शामिल
– उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने भाजपा को उत्तराखंड में जड़ से मिटाने की कसम खाई है। उन्होंने यहां तक कहा है कि जब तक वह भाजपा को उत्तराखंड से हटा नहीं देते हैं तब तक किसी कार्यकर्ता के हाथों से माला नहीं पहनेंगे।
वहीं इस मुद्दे पर भाजपा नेत्री और हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति रावत ने कहा है कि वह भाजपा के साथ हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से सहमत होकर वह भाजपा में शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस के नेता हैं और वह अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और पार्टी के लिए ही बयान दे रहे हैं। अनुकृति रावत ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और पूर्व में कांग्रेस के नेता रहे मनीष खंडूरी का उदाहरण देकर कहा कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक परिवार में होने के बावजूद भी सबकी विचार घटाएं अलग-अलग हैं।
बाइट- अनुकृति रावत, नेता बीजेपी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
