UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-खुशखबरी -इस राज्य के कर्मचारियों को महंगाई से मिलेगी कुछ राहत, डीए की फाइल तैयार, पढ़िए प्रस्ताव को लेकर पूरी जानकारी

खुशखबर: कर्मचारियों को महंगाई से मिलेगी कुछ राहत, डीए की फाइल तैयार, पढ़िए प्रस्ताव को लेकर पूरी जानकारी

 

उत्तराखंड राज्य सरकार के स्तर पर भी डीए को लेकर प्रस्ताव तैयार हो गया। बढ़ती महंगाई का सामना कर रहे कर्मचारी भी डीए से कुछ राहत मिलने की उम्मीद बांधे हुए हैं।राज्य सरकार के कर्मचारियों व पेंशनरों को महंगाई से कुछ राहत मिल सकती है। वित्त विभाग ने तीन फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाने की फाइल तैयार कर दी है। प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी मिलते ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात दे दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते तक आदेश जारी हो सकते हैं।

 

 

केंद्र सरकार ने मार्च में एक जनवरी 2022 से तीन फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लागू कर दिया था। इसके बाद राज्य सरकार के स्तर पर भी डीए को लेकर प्रस्ताव तैयार हो गया। बढ़ती महंगाई का सामना कर रहे कर्मचारी भी डीए से कुछ राहत मिलने की उम्मीद बांधे हुए हैं।इधर, वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक, डीए का आदेश अब तक जारी हो जाता लेकिन वित्त विभाग में सचिव वित्त को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी। हाल ही में तबादला आदेश में सचिव वित्त की जिम्मेदारी भी तय हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, डीए के फाइल वित्त विभाग से होते हुए अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंच गई है। उनका अनुमोदन प्राप्त होते ही डीए के आदेश जारी हो जाएंगे।तीन फीसद बढ़ने से 34 फीसद हो जाएगा डीए
वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों का डीए 31 फीसद है। तीन फीसद डीए बढ़ने से यह 34 फीसद हो जाएगा।
पौने तीन लाख कर्मचारी-पेंशनरों को मिलेगा फायदा

तीन फीसद डीए का लाभ राज्य सरकार के करीब पौने तीन लाख कर्मचारी व पेंशनरों को मिलेगा। बाद में सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलेगा। राज्य में करीब डेढ़ लाख कर्मचारी व सवा लाख पेंशनर हैं।1000 रुपये से 5000 रुपये तक फायदा
वित्त विभाग को सूत्रों के मुताबिक, तीन फीसदी डीए जारी होने से कर्मचारियों को उनके वेतन में न्यूनतम 1000 रुपये से 5000 रुपये से अधिक की धनराशि का फायदा होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

To Top