उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है । उत्तराखंड के ईको टास्क फ़ोर्स के साथ काम कर रहे हैं पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी।
प्रदेश सरकार द्वारा 127 टीए और 130 टीए की अतिरिक्त कम्पनियों के विस्तारीकरण की सहमति प्रदान करते हुए प्रकरण को रक्षा मंत्रालय के लिए भेज दिया गया है
राज्य वित्त पोषित ईको-टास्क फोर्स की कम्पनियों के कार्यकाल विस्तारीकरण के संबंध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक शासन के पत्र संख्या-297 / X-2-2019-12 (67)2005, दिनांक 26.02. 2019 का कृपया संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से ईको टास्क फोर्स की 127 Inf BN (TA) Eco.GARH RIF तथा 130 Inf BN (TA) Eco. Kumaon के अन्तर्गत गठित दो-दो अतिरिक्त कम्पनियों को दिनांक 01.04.2018 से 31.03.2023 तक 05 वर्ष की अवधि के लिए विस्तारीकरण की अनुमति प्रदान की गयी है।
अतः उक्त के क्रम में आपके पत्रांक-68640/ ECO / Gen-127/TA-2 दिनांक 12. 01.2023 के सन्दर्भ में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि राज्य वित्त पोषित 127 Inf BN (TA) ECO GARH RIF तथा 130 Inf BN (TA) Eco, Kumaon के अन्तर्गत गठित दो-दो अतिरिक्त कम्पनियों को दिनांक 01.04.2023 से 31.03.2028 तक 05 वर्ष की अवधि के लिए विस्तारीकरण की अनुमति एतद्द्वारा प्रदान की जाती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें