विभागीय लापरवाही के चलते हजारों शिक्षकों का वेतन लटका
प्रदेश अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ विनोद थापा ने प्रदेश के हजारों शिक्षकों के माह मार्च 2025 का वेतन अभी तक आहरित न होने पर गहरा रोष व्यक्त किया है। प्रदेश के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक के समग्र शिक्षा में कार्यरत हजारों शिक्षकों का महा मार्च का वेतन अभी तक जारी नहीं किया गया है जिससे शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
माह फरवरी का अधिकांश वेतन आयकर कटौती के रूप में चला जाता है और महा अप्रैल में शिक्षकों को अपने बच्चों के एडमिशन आदि खर्च हेतु धनराशि की अतिरिक्त आवश्यकता होती है परंतु अभी तक वेतन बजट जारी नहीं किया गया है जबकि माह अप्रैल भी समाप्ति की ओर है। इस संबंध में सचिव वित्त तथा सचिव शिक्षा को पत्र प्रेषित किया गया है। आज बजट के संबंध में प्रांतीय सलाहकार सतीश घिल्डियाल तथा प्रांतीय मीडिया प्रभारी विपिन मेहता जी सचिवालय गए थे जहां पर जानकारी मिली कि आज फाइल वित्त विभाग के पास पहुंची है, जब उनसे देरी का कारण पूछा गया तो उनका कहना था कि हमारे पास विभाग से फाइल आज ही आई है और क्योंकि बजट की धनराशि ज्यादा है इसलिए मुख्यमंत्री जी से अनुमोदन लेना होगा इसका मतलब यह है कि अभी माह अप्रैल के अंत तक भी वेतन जारी होने की संभावना कम है।
प्रदेश अध्यक्ष तथा महामंत्री द्वारा इस प्रक्रिया पर रोष व्यक्त किया गया उन्होने कहा कि यदि 5 दिन के अंदर वेतन जारी नहीं होता तो आंदोलन चलाया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
