कालाढूंगी:- कालाढूंगी क्षेत्र में चकलुआ के पास पुलिया टूटी
सड़क का हिस्सा भी पानी के तेज बहाव में बहा
सिंगल साइड में चलाया जा रहा ट्रैफिक
सड़क में बना हुआ है भारी खतरा
कालाढूंगी राजस्व बिभाग व पुलिस टीम मौके पर तैनात।
– लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के अंतर्गत हल्द्वानी – देहरादून स्टेट हाईवे की पुलिया कालाढूंगी के पास विदरामपुर गांव के समीप क्षतिग्रस्त हो गई ।जिसके चलते देहरादून से हल्द्वानी आदि जगहों से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा बता दें कि पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बरसात के चलते काफी मार्ग अवरुद्ध हैं ,
आज सुबह यह हल्द्वानी देहरादून स्टेट हाईवे की पुलिया भी तेज बहाव के चलते काफी हद तक बह गई वहीं सुरक्षा को लेकर कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली ,लोकनिर्माण विभाग ,और राजस्व विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से तेज बहाव वाली जगह का निरीक्षण किया और आमजन से सतर्कता बरतने की अपील भी की ।।
वही कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली ने लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कर आवाजाही सुचारू करे वही किसी आपदा से निपटने के लिए एसडीएम कालाढूंगी ने 05942242222 नंबर जारी किया ।।।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें