हल्द्वानी- बारिश शुरू होते ही कलसिया नाले ने मचाया कहर
पहाड़ से नाले में आया भारी पानी, डर के साये में आसपास के लोग
लोगों के घरों में घुसा पानी, रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह में लोगों को किया गया शिफ्ट
सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम टीम के साथ मौके के लिए हुए रवाना
काठगोदाम पुलिस टीम भी पहुंची मौके पर
लामाचौड़ के पास हाइवे में पेड़ गिरने से ठप हुआ यातायात।
पहाड़ों पर हुई बारिश काठगोदाम वासियों के लिए फिर आफत बन गयी। कलसिया नाले का रौद्र रूप देखने को मिला है। आज शाम को पहाड़ों पर बारिश के बाद अचानक ही कलसिया नाला उफान पर आ गया। जिसका पानी आसपास के रहने वाले लोगों के घरों में घुस गया जिससे लोगों में दहशत का माहौल हो गया। लोग अपने घरों से फौरन ही बाहर निकल आये।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घरों में मौजूद बच्चों बुजुर्गों और महिलाओं को सुरक्षित निकालकर दूसरी जगह पहुंचाया। वहीं खबर लिखे जाने तक प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें