हजयात्रा-2025 में जाने वाले यात्रियों का होगा टीकाकरण*
अधिशासी अधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य हज समिति, पिरान कलियर, रूडकी (हरिद्वार) द्वारा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से हजयात्रा-2025 पर जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण/वैक्सीनेशन कराये जाने के संबंध में अनुरोध किया गया है।
उत्तराखण्ड राज्य हज समिति द्वारा हजयात्रा-2025 हेतु चयनित हज यात्रियों हेतु गत वर्षों की भांति टीकाकरण एवं वैक्सीनेशन (मैनिनजाइटिस मैनिनगोकोकुल, सीजनल इन्फ्लूएन्जा के टीके एवं ओ०पी०वी०) के संबंध में राज्य के विभिन्न स्थलों पर टीकाकरण कार्यक्रम निर्धारित करते हुए उक्त कैम्पों में टीकाकरण / वैक्सीनेशन हेतु संबंधित मैडिकल स्टाफ को निर्देशित किए जाने का अनुरोध किया गया है। इस सबंध में उप सचिव अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा भी महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से अपेक्षा की गई है कि उत्तराखण्ड राज्य हज समिति द्वारा हजयात्रा-2025 हेतु जाने वाले हज यात्रियों के टीकाकरण / वैक्सीनेशन हेतु निर्धारित कार्यक्रमानुसार समयबद्ध रूप से नियमानुसार आवश्यक अग्रेत्तर कार्यवाही की जाए।
टीकाकरण कार्यक्रम के तहत ऊधमसिंहनगर, के जसपुर, काशीपुर एवं, बाजपुर के समस्त क्षेत्र के 202 हज आवेदकों के लिए दिनांक 3-5-2025 को टीकाकरण होटल कार्बेट, मुरादाबाद रोड, डिजाईन सेन्टर के पास, काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर में, रामनगर (नैनीताल) के समस्त क्षेत्र के 30 हज आवेदकों के लिए दिनांक 3-5-2025 को टीकाकरण, ईदगाह वार्ड न0 11 मौहल्ला खताडी, रामनगर जिला नैनीताल में, हल्द्वानी (नैनीताल) एवं अल्मोडा, बागेश्वर तथा चम्पावत के सम्मिलित क्षेत्र के 63 हज आवेदकों के लिए दिनांक 4-5-2025 को टीकाकरण, मदरसा इशाअतुल हक किदवई नगर, हल्द्वानी जनपद नैनीताल में किया जाएगा। जबकि जनपद हरिद्वार के समस्त क्षेत्र तथा पौड़ी गढ़वाल के 325 हज आवेदकों का टीकाकरण दिनांक 06-05-2025 को हज हाउस, पिरान कलियर, रुड़की जनपद हरिद्वार में, जनपद देहरादून के समस्त क्षेत्र के 304 हज आवेदकों का टीकाकरण दिनांक 07-05-2025 को मदरसा जामिया उल उलूम, प्रीति एनक्लेव, मस्जिद वाली गली, माजरा, देहरादून में किया जाएगा। उक्त कैम्पों में महिला हज यात्रियों का टीकाकरण कराये जाने हेतु महिला स्वास्थ्य कर्मचारी की तैनाती किए जाने की भी अपेक्षा की गई है।
राज्य हज समिति के अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी कैम्पों में चयनित हज यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए समुचित संख्या में टीके लगाए जाने हेतु सम्बन्धित जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये डाक्टर टीम वैक्सीनेशन, हैल्थ कार्ड पर चिकित्साधिकारी की लगने वाली मोहर तथा प्राप्त वैक्सीन के बैच नम्बर व एक्सपायरी की मोहर के साथ निर्धारित कैम्पों में डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टॉफ को समय से पहुंचने हेतु दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
