गुलदार की दहशत…डंडा लेकर स्कूल जा रहे हैं छात्र, सुरक्षा को लेकर अभिभावक और शिक्षक चिंतित
कोटद्वार के कुछ इलाकों में गुलदार की दहशत हैं, जिस कारण बच्चे डंडा लेकर स्कूल जा रहे हैं। स्कूल आते वक्त तीन गुलदार दिखाई दिए जाने के बाद अभिभावक और शिक्षक चिंतित हैं।
एकेश्वर और पोखड़ा ब्लॉक की सीमा पर स्थित इंटर कॉलेज संगलाकोटी के छात्र-छात्राएं इन दिनों गुलदार (तेंदुआ) की दहशत के कारण डंडे लेकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। दोनों ब्लॉकों से पढ़ने आने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक और शिक्षक चिंतित हैं।
पोखड़ा ब्लॉक के मयलगांव निवासी छात्रों आभा, इशिता, राधिका, आदर्श और प्रिंस ने बताया कि 29 सितंबर को स्कूल आते वक्त उन्हें जूनिसेरा के पास तीन गुलदार दिखाई दिए थे। छात्रों ने बताया कि इससे पहले कि गुलदार उन पर हमला करता उन्होंने शोर मचा दिया और गांव की ओर भागकर अपनी जान बचाई।
इस घटना के बाद से ही छात्र-छात्राएं रोज हाथों में डंडा लेकर स्कूल आ-जा रहे हैं। अभिभावक भी उन्हें आधे रास्ते तक छोड़ने आते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय रावत ने बताया कि गुलदार दिखने के बाद बच्चे सहमे हुए हैं और स्कूल आने से कतरा रहे हैं जिसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा है। विद्यालय में एकेश्वर ब्लॉक केहलूणी, कांडई, भैड़गांव, रिटेल, संगलाकोटी, सीमी, सिरसोड़ा, नरस्या, हरकोट, कोयलगांव, मंजी तथा पोखड़ा ब्लॉक के मयल गांव, बांसई, बोरगांव, कुण्जखाल, मालकोट, कनोठाखाल, गवाणा, गुरिंड के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग के पोखड़ा और दमदेवल रेंज कार्यालयों को दे दी गई है। शिक्षकों और अभिभावकों ने शासन-प्रशासन व वन विभाग से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त बढ़ाने की तत्काल मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
