गुलदार की बढ़ती दहशत; स्कूली बच्चे परेशान, असुरक्षा के चलते ग्रामीण अब घर छोड़ने को मजबूर
जंगली जानवरों के भय से पहाड़ों से हो रहा पलायन चिंताजनक है। ग्रामीणों ने सुरक्षा इंतजाम न होने तक गांव छोड़ने के निर्णय ले रहे हैं।
श्रीनगर गढ़वाल के खंडाह के समीपवर्ती गांव कोटी और नयालगढ़ में गुलदार की दहशत लगातार बढ़ रही है, जिससे ग्रामीणों का जीवन भय और असुरक्षा के साये में बीत रहा है। स्थिति यह है कि गुलदार के डर से कोटी गांव का एक परिवार गांव छोड़कर श्रीनगर पहुंच चुका है, जबकि दो अन्य परिवार भी घर छोड़ने की तैयारी में हैं। इससे गांव में रह रहे लोगों में निराशा और असुरक्षा की भावना और गहरा रही है।
गौरतलब है कि 20 नवंबर को गुलदार के हमले में कोटी गांव की एक महिला की मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पीड़ित परिवार व ग्रामीणें से मिलने गांव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षा इंतजाम न होने तक तीन परिवारों ने गांव छोड़ने के निर्णय के बारे में बताया। गोदियाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार की गंभीर लापरवाही करार दिया। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों के भय से पहाड़ों से हो रहा पलायन राज्य के भविष्य के लिए बेहद चिंताजनक है।
कोटी ग्राम सभा के विपिन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी गुलदार कमेड़ा गांव में दिखाई दिया, उस समय वहां वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की टीम को बिना संसाधनों के गांव में भेजा गया, जिससे वे प्रभावी रूप से स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं। गांव के उमाचरण रावत ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, जिनके पास आर्थिक साधन हैं वे श्रीनगर, हरिद्वार या देहरादून जाकर रह लेंगे, लेकिन गरीब लोग गांव छोड़कर कहां जाएंगे।
स्कूली बच्चों को हो रही हैं दिक्कतें
कोटी ग्राम सभा के स्कूली बच्चों को गुलदार के भय से स्कूल आने-जाने में भारी दिक्कतें हो रही हैं। लोगों का कहना है कि कोटी ग्राम सभा एक बड़े क्षेत्र में फैली हुई है। यहां से बच्चे इंटर कॉलेज ढामकेश्वर, राइंका खंडाह व राइंका जामणाखाल जाते हैं। इन स्कूलों की दूरी करीब ढाई से पांच किमी. तक है। ऐसे में पैदल आवाजाही के दौरान उनके लिए खतरा बना हुआ है। वन विभाग तत्काल क्षेत्र में सक्रिय गुलदार से निजात दिलाए
कोटी कमेड़ा के पास लोगों से गुलदार दिखाई देने की सूचना मिली है। जिस पर उक्त स्थान पर टीम भेजी गई है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए गए हैं। साथ ही टीमें गश्त कर रही हैं। टीम में शूटर भी तैनात हैं।- दिनेश नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





