गांव में आया गुलदार, एक साथ किया 4 महिलाओं पर वार
पिथौरागढ़ : जहां एक तरफ पूरा प्रदेश दीवाली धूम
धाम से मना रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्र के जनपद पिथौरागढ़ में गुलदार ने जिला मुख्यालय से दूर खती गांव में 4 महिलाओं को घायल कर दिया। गुलदार की दहशत से लोग सहमे हुए है। बहराल चारों घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करायागया है। गुलदार के ताबड़तोड़ हमले से पूरा गांव डर के साए में है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी गांव पहुंची
आपको बता दें खती गांव निवासी इंदु देवी तड़के सुबह 4:00 शौच के लिए गई थी घर लौट के दौरान गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और उनके बाएं पैर को अपने जबड़े से जकड़ कर लिया। गुलदार के अचानक हमले से सकपकाई इंदु देवी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इंदु देवी के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया
ठीक उसके घंटे बाद प्रातः 5:00 बजे गांव की पदमा देवी चाय बनाने के लिए अपने घर के भूतल में स्थित रसोई में आई थी इसी दौरान गुलदार ने रसोई में घुसकर उन्हें भी घायल कर दिया। लेकिन रसोई में बर्तन गिरने से सकपकाया गुलदार रसोई पदमा देवी को छोड़कर रसोई से बाहर निकल गया। एक घंटे के भीतर गुलदार फिर गांव लौटा और आंगन में बैठकर चाय पी रही मीना देवी और इसके बाद कस्तूरी देवी को घायल कर दिया। 4:00 से 6:00 के बीच गुलदार ने गांव की चार महिलाओं को घायल कर दिया। गुलदार के इस टावर तो हमले से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
बहरहाल घायल महिलाओं को अस्पताल में गांव वालों द्वारा भारती कर गया उसके बाद अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह देऊपा के नेतृत्व में वन विभाग की 15 सदस्यीय टीम खती गांव पहुंच गई है। टीम लगातार गश्त कर रही है। वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों से वार्ता की और उनसे सतर्कता बनाए रखने को कहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें