श्रीनगर में गंगा दर्शन बैंड के पास गुलदार ने युवक पर किया हमला, बुरी तरह किया घायल
पीड़ित गंगा दर्शन बैंड के पास टहल रहे थे। इसी दौरान गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। चीखने की आवाज सुनकर आसपास के युवक वहां पहुंचे और उसकी जान बचाई।
.श्रीनगर में गंगा दर्शन के पास एक युवक को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के युवकों ने किसी तरह गुलदार के चंगुल से युवक को बचाया। घायल युवक को उप जिला चिकित्सालय में उपचार दिया गया है। वहीं, दूसरे दिन भी घटना होने से ग्रामीण दहशत में हैं।
घायल युवक जयदेव सिंह रावत(39) निवासी आंचल डेयरी ने बताया कि वह शाम साढ़े छह बजे करीब गंगा दर्शन बैंड के पास टहल रहे थे। इसी दौरान गुलदार ने उन पर हमला कर दिया।
किसी तरह उन्होंने संघर्ष कर पास में ही कुछ युवाओं की मदद से अपनी सुरक्षा की। इस दौरान उनके गले, पीठ व छाती पर गुलदार ने जख्म कर दिए। लगातार दूसरे दिन हुई इस घटना से लोगों में और भी दहशत व्याप्त हो गई है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी ने इस मामले में वन मंत्री सुबोध उनियाल से फोन पर बात कर क्षेत्र में पिंजरा लगाने के निर्देश जारी करने की मांग की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
