Kotdwar: घंडियाल गांव में घास काट रही महिला पर गुलदार ने किया हमला, बुरी तरह हुई घायल
प्रभा देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ घास काट रही थी। इसी दौरान अचानक गुलदार ने प्रभा देवी पर हमला कर दिया।
कोटद्वार में पोखड़ा ब्लॉक के घंडियाल गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई। इसकी गांव के पास कुछ दिन पहले गुलदार ने एक महिला की जान ले ली थी। इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, प्रभा देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ घास काट रही थी। इसी दौरान अचानक गुलदार ने प्रभा देवी पर हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गई। इसी बीच महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार भाग निकला
इससे पूर्व इसी ब्लॉक में पास के बगड़ी गांव में बीती 13 नवंबर को गुलदार वृद्धा रानी देवी को मौत के घाट उतार चुका है। क्षेत्र में गुलदार की दहशत बढ़ गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





