अतिथि शिक्षकः मानदेय की बढ़ोतरी को मंत्री की मंजूरी
शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार अतिथि शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीर है। उनके मानदेय बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए वित्त विभाग को भेजा गया है। नीतिगत विषय होने की वजह से इस पर वित्त और कार्मिक विभाग की सहमति के बाद कैबिनेट में लाया जाएगा।
डॉ. रावत ने कहा कि मानदेय बढ़ाने की मांग पर तेजी से कार्य जारी है। उन्होंने इसके साथ ही अतिथि शिक्षकों के हित में वो कई महत्वपूर्ण आदेश दे चुके हैं। अतिथि शिक्षकों को मंडल परिवर्तन का मौका दिया जायेगा।
दुर्गम-अतिदुर्गम स्कूलों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों को तीन साल के लिए तैनाती दी जाएगी। मातृत्व अवकाश की सुविधा देने का निर्णय भी
कर लिया गया है। गर्मियों के अवकाश के दौरान काम करने वाले अतिथि शिक्षकों को पूरा मानदेय मिलेगा। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों के बाबत सुप्रीम कोर्ट ने सख्त प्रावधान किए हैं। इसकी जानकारी अतिथि शिक्षकों को भी है। उन्होंने कहा कि उनकी अतिथि शिक्षकों के साथ विभिन्न स्तर पर बातचीत हो रही है। अतिथि शिक्षकों को चाहिए कि सरकार के सकारात्मक रुख को महसूस करते हुए छात्र हित में तत्काल अपने स्कूलों में ड्यूटी ज्वाइन करें और पठनपाठन शुरू करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें