माध्यमिक अतिथि शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं होने और मंडल ट्रांसफर से बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षकों के प्रभावित किये से जाने से आक्रोशित माध्यमिक अतिथि संघ के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों के साथ कल 4 फरवरी को शिक्षा निदेशालय में सांकेतिक रूप में एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे।
अभिषेक भट्ट ने कहा कि शिक्षा मंत्री जी द्वारा लगातार अतिथि शिक्षकों को प्रभावित नहीं किये जाने का आश्वासन दे रहे , विभागीय बैठक में भी 2015 से नियुक्त अतिथि शिक्षकों के पदों को सुरक्षित किये जाने का आश्वासन दिया गया। किन्तु धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। न वेतन बढ़ा न पद सुरक्षित हुए। दूसरा अतिथि शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें