पटाखा कारोबारियों पर जीएसटी का छापा; 28 लाख का टैक्स वसूला, 35 लाख का माल जब्त
अपर आयुक्त पीएस डुंगरियाल व संयुक्त आयुक्त अजय सिंह ने पटाखा व्यापारियों पर कार्रवाई के लिए टीम गठित की। बुधवार को टीम ने देहरादून में पांच पटाखा व्यापारियों के यहां छापा मारा।
राज्य कर विभाग की टीम ने देहरादून शहर में पांच पटाखा कारोबारियों पर छापा मारकर जीएसटी चोरी पकड़ी है। इस कार्रवाई में 35 लाख का माल जब्त किया गया, जबकि व्यापारियों ने मौके पर 28 लाख का टैक्स जमा कराया है।
राज्य कर आयुक्त सोनिका के दिशानिर्देश पर अपर आयुक्त पीएस डुंगरियाल व संयुक्त आयुक्त अजय सिंह ने पटाखा व्यापारियों पर कार्रवाई के लिए टीम गठित की। बुधवार को टीम ने देहरादून में पांच पटाखा व्यापारियों के यहां छापा मारा। कार्रवाई में खुलासा हुआ कि व्यापारियों ने स्टॉक में अधिक माल रखा था।
जबकि दस्तावेजों में कम दर्शाया गया था। दस्तावेजों की जांच के बाद 63 लाख जीएसटी चोरी पकड़ी गई। व्यापारियों ने 28 लाख का टैक्स मौके पर जमा करा दिया। विभागीय टीम ने व्यापारियों के स्टोर से 35 लाख का माल जब्त किया। टैक्स चोरी मामले की जांच जारी है। कार्रवाई में उपायुक्त राज्य कर सुरेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
