देहरादून: सीपीयू उपनिरीक्षक संजीव त्यागी को ‘मैन ऑफ द मंथ अवार्ड।
देहरादून: सीपीयू उपनिरीक्षक संजीव त्यागी द्वारा गत दिसंबर माह में राजधानी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने, कानून तोड़ने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, यातायात नियम अनुपालन में बेहतरीन कार्यवाही करने के लिए कल पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने ‘मैन ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुलिस लाईन रेसकोर्स में आयोजित क्राइम बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर द्वारा सीपीयू उपनिरीक्षक संजीव कुमार त्यागी को दिसंबर माह-2022 में यातायात ड्यूटी के दौरान सबसे अच्छे से चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वालो के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही,यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ सीज की कार्यवाही करने पर ‘मैन ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया। पुलिस कप्तान द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सीपीयू उपनिरीक्षक संजीव कुमार त्यागी द्वारा सीपीयू के एक बेहतरीन पुलिसकर्मियों में शुमार है,उनके द्वारा जहां यातायात नियमों के अनुपालन में बेहतरीन सीपीयू की ड्यूटी की जाती रही है, वहीं कोरोना काल मे उनके द्वारा आम जनता को राहत शिविर केंद्रों में, घर भेजने में अपनी पीठ पर बैठाकर सहायता, जरूरतमंदों को घर-घर जाकर राशन देने जैसे सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य कर अच्छा नाम कमाया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें