आज राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आंदोलन के क्रम में 13 जनपदों में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण देकर प्रतियां माँ गंगा के तट पर प्रवाहित की गई ।
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के सदस्यों ने आज माँ गंगा के अतिरिक्त विविध जनपदों के नदी तटों पर सीधी भर्ती प्रतिलिपि के विसर्जन के साथ विभिन्न पवित्र तटों पर संकल्प लिया कि जब तक शिक्षकों की न्यायोचित मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता तब तक असहयोग आन्दोलन जारी रहेगा और 17 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री मंत्री जी के आवास कूच कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया
।तर्पण कार्यक्रम के तहत प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल मंत्री डॉ हेमंत पैन्यूली जनपद कार्यकारिणी हरिद्वार जनपद मंत्री टिहरी डॉ बुद्धि भट्ट लक्ष्मण सजवाण जनपद अध्यक्ष देहरादून कुलदीप कंडारी मंत्री अर्जुन पंवार चंडी नौटियाल अरविंद कोठियाल ममराज चौहान
संजय मंमगांई अनिल कुकरेती तथा विभिन्न घटक संगठनों के पदाधिकारी तथा मक्खन शाह तथा जनपद हरिद्वार देहरादून के पदाधिकारियों शिक्षकों द्वारा माँ गंगा के तट पर चंडी घाट मे सम्मिलित होकर सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण देकर प्रतियाँ माँ गंगा में विसर्जित की गई ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
