शासन ने इस विभाग के दो अफसरों को किया सस्पेंड, मची खलबली
देहरादून। शासन ने तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के सुरई रेंज में उत्तराखंड वन विकास निगम को आवंटित लॉटों में अनधिकृत पातन के मामले में जांच कमेटी की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर वन दरोगा रामेश्वर दयाल और डिप्टी रेंजर सुंदरलाल वर्मा को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान डिप्टी रेंजर वर्मा को उप प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय रुद्रपुर से संबद्ध किया गया है।
इस मामले की जड़ें सुरई रेंज में वन निगम के छपान और कटान में हो रही गड़बड़ियों तक फैली हुई है। इस संदर्भ में विभागीय अधिकारियों और वन मंत्री से शिकायत की गई थी। 17 अक्टूबर को वन संरक्षक डॉ. विनय भार्गव और डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने सुरई रेंज का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद, वन संरक्षक ने इन दोनों अधिकारियों के निलंबन की संस्तुति की।
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में और भी अधिकारी जांच के दायरे में आ सकते हैं, जिससे सवाल उठता है कि वन दरोगा और डिप्टी रेंजर ने यह गड़बड़ी अकेले कैसे की। इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया है कि उन्हें अभी तक वन दरोगा और डिप्टी रेंजर के निलंबन के आदेश की कोई लिखित सूचना प्राप्त नहीं हुई है। वहीं, डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने पुष्टि की कि जांच के बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें