सौरभ बहुगुणा मंत्री पशुपालन , दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग , प्रोटोकॉल , कौशल विकास एवं सेवायोजन इन दिनों कुमाऊं मंडल में “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय क्षेत्र भ्रमण पर हैं। उन्होंने उधम सिंह नगर में सितारगंज, अल्मोड़ा में रानीखेत, द्वाराहाट, जागेश्वर, पिथौरागढ़ में धारचूला और
डीडीहाट में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न स्थान में आयोजित बैठकों में हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका ,अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही उन्होंने पशुपालकों मत्स्य पालकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने 27 अप्रैल को उधमसिंह नगर के अंतर्गत शक्ति फार्म सितारगंज में चारा उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।
28 अप्रैल को रानीखेत अल्मोड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होकर सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं से अवगत भी हुए। द्वाराहाट के तल्ली मिराई गाँव यहां उन्होंने “सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत कई पशुपालकों की गोशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने पशुपालकों से कहा कि, सरकार द्वारा चलाई जा रही है योजनाओं का लाभ उठा कर पशुपालक अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री 29 अप्रैल को अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।दोपहर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होकर उनके साथ सीधा संवाद किया। कैबिनेट मंत्री श्री बहुगुणा ने पशुपालकों और मत्यपालकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और उनके सुझाव भी लिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों को सम्मानित कर चेक भी वितरित किए। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है। इसके बाद श्री बहुगुणा के जागेश्वर से पिथौरागढ़ के धारचूला पंहुचने पर ब्लाक सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। यहां उन्होंने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी को सप्लाई करने वाले फार्मर्स से वार्ता कर सुझाव भी मांगे। धारचूला में स्थित म्यूजियम का भी कैबिनेट मंत्री द्वारा दौरा किया गया। उन्होंने कहा कि म्यूजियम हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। यह हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है और हमारे भविष्य की दिशा भी तय करता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
