अंकिता भंडारी के नाम पर होगा राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ, सीएम के आदेश पर शासनादेश जारी
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नाम अब स्व. अंकिता भंडारी के नाम पर होगा।
सरकार ने अंकिता भंडारी के नाम पर श्रीनगर गढ़वाल स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नामकरण किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को शासन ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नाम अब स्व. अंकिता भंडारी के नाम पर होगा। सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. राजेश कुमार ने नर्सिंग कॉलेज का नाम परिवर्तन के शासनादेश जारी किए।
बुधवार को अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी व माता सोनी देवी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात कर अपनी भावनाओं से अवगत कराया था। इस दौरान अंकिता के पिता ने मुख्यमंत्री से पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने का आग्रह था। इसके साथ ही उन्होंने कुछ व्यक्तिगत बातों पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की थी।
सीएम ने अंकिता की मां व पिता को भरोसा दिया था कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उनकी भावनाओं के अनुरूप सरकार सकारात्मक कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर शासन ने अगले दिन नर्सिंग कॉलेज का नामकरण स्व. अंकिता भंडारी के नाम रखने के आदेश जारी किए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





