प्रदेश की चार जिला पंचायतों के अपर मुख्य अधिकारियों के तबादले, शासन ने जारी किया आदेश
तबादलों के साथ ही शासन ने आदेश जारी किए हैं कि हरिद्वार को छोड़कर सभी जिलों की ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन एवं परिसीमन होगा।
प्रदेश की चार जिला पंचायतों के अपर मुख्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। शासन की ओर से इस संंबंध में आदेश जारी किया गया
जिला पंचायत चंपावत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी का तबादला जिला पंचायत चमोली, जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर से अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह का तबादला जिला पंचायत चंपावत, जिला पंचायत हरिद्वार के बीसी छिमवाल का जिला पंचायत पिथौरागढ़ और पंचायतीराज निदेशालय में संबद्ध अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूड़ी का जिला पंचायत नैनीताल तबादला किया गया है।
प्रदेश की हरिद्वार को छोड़कर सभी जिलों की ग्राम पंचायतों का होगा परिसीमन
हरिद्वार को छोड़कर सभी जिलों की ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन एवं परिसीमन होगा। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि पर्वतीय क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों का गठन 500 की जनसंख्या पर किया जाएगा। जबकि मैदानी क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों का गठन 1000 की जनसंख्या पर किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि राजस्व ग्रामों की सूची 29 जुलाई 2024 तक प्राप्त की जाएगी। पुनर्गठन का प्रस्ताव 30 जुलाई से 7 अगस्त तक, पुनर्गठन प्रस्तावों का परीक्षण एवं सूची 8 से 12 अगस्त तक तैयार की जाएगी।
पुनर्गठन प्रस्तावों पर आपत्तियां 14 से 16 अगस्त तक प्राप्त की जाएगी। आपत्तियों का निपटारा 5 से 8 सितंबर तक और परिसीमन प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन 9 सितंबर तक किया जाएगा। वहीं, हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों के क्षेत्र और जिला पंचायतों का पुन: परिसीमन होगा। क्षेत्र और जिला पंचायतों के निर्वाचन के पुन: परिसीमन के लिए प्रस्तावों की तैयारी 13 से 17 सितंबर 2024 तक और अंतिम प्रकाशन 26 सितंबर 2024 को होगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें