सरकार ने कर दिया है एक और बैच तैयार
प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके युवा लगा रहे भर्ती की गुहार
चतुर्थ बैच (प्रवेश परीक्षा 2020-21) के प्रशिक्षुओं ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से द्विवर्षीय डी. एल. एड. प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है। यह सभी डी. एल. एड. प्रशिक्षु अब माननीय शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी के वादे के अनुसार प्राथमिक शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण का इंतजार कर रहे हैं। प्रशिक्षुओं का कहना है कि वह राज्य की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने हेतु पूर्ण रूप से तैयार हैं और सरकार से यह अपील करते हैं कि प्राथमिक शिक्षा भर्ती का दूसरे चरण जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है। टिहरी डायट से करीब 50 युवाओं को डीएलएड प्रशिक्षण हासिल किया है। अब प्रशिक्षण हासिल कर चुके युवाओं से राज्य सरकार से प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति की मांग की है।
टिहरी डायट में वर्ष 2020-21 बैच से युवाओं ने संस्थान से लेकर प्राथमिक स्कूलों में विभिन्न चरणों में दो साल तक गहन प्रशिक्षण लिया है। प्राथमिक स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरने के लिए
सरकार ने तीन-चार चरण में काउंसिलिंग की थी। बावजूद प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की शत प्रतिशत नियुक्ति नहीं हो पाई है। खासतौर पर दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों का टोटा बना हुआ है। वर्तमान में पूरे प्रदेश में करीब 650 युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। जिनकों नियुक्ति का इंतजार है। सरकार फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करती है, तो पर्याप्त शिक्षक मिल सकेगे। प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके सूरज, शैलजा, अद्वैता, कपिल आदि ने सरकार से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें