उत्तराखंड में अब वकीलों का नया ठिकाना बनने वाला है। बताया जा रहा है कि शासन ने पुरानी जेल परिसर (न्यू कोर्ट कंपाउंड) में वकीलों को चैंबर निर्माण के लिए जमीन दी है। शासन ने परिसर में करीब नौ बीघा जमीन चैंबर निर्माण के लिए न्याय विभाग के नाम करने के आदेश जारी किए हैं। जिससे वकीलों में खुशी की लहर है।
प्रेमनगर सुद्धोवाला में नई जेल बनने के बाद हरिद्वार रोड पर पुरानी जेल परिसर में जिला न्यायालय परिसर शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया था। यह जमीन पूर्व में कई विभागों को आवंटित की गई थी, पुरानी जेल परिसर में अदालतों के लिए भवन बन रहे हैं। इस जमीन को कई साल पहले कोर्ट परिसर के लिए आवंटित किया गया था। इसके साथ ही वकील भी अपने लिए चैंबर निर्माण को जमीन दिलाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में पहले जारी किए गए शासनादेश रद्द कर अब नया शासनादेश जारी किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें