उत्तराखंड पंचायतीराज अनुभाग ने आदेश किया जारी, वर्ष 2012-13 में श्री नंदादेवी राजजात यात्रा का है मामला-
देहरादून: श्री नंदा देवी राजजात यात्रा में अनियमितता
पर शासन ने चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटा लिया है। उत्तराखंड पंचायतीराज सचिव हरि चंद्र सेमवाल की ओर से बुधवार को यह आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि
श्री नंदादेवी राजजात यात्रा हेतु वर्ष 2012-13 में पर्यटन विभाग से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष जिला पंचायत चमोली में स्वीकृत कार्यों हेतु निविदा समिति द्वारा संस्तुत न्यूनतम दर वाली निविदाओं के इतर अधिक दर वाली निविदाओं को स्वीकृत किए जाने विषयक प्रकरण में
जिलाधिकारीचमोली/तत्कालीन प्रशासक जिला पंचायत चमोली के पत्र संख्या-491 दिनांक 3 जून 2014 के माध्यम से जिला पंचायत चमोली के नाम स्वीकृत कुल 64 कार्यों हेतु आमंत्रित निविदाओं के संबंध में जांच आख्या शासन को उपलब्ध करायी गई, इसमें दस बिंदु शामिल हैं।
जिसके आधार पर सचिव हरि चंद्र सेमवाल ने आदेश में लिखा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के विरुद्ध उपरोक्त तथ्यों एवं परिस्थितियों तथा उत्तराखंड पंचायतीराज अधिनियम 2016 की धारा-138(1) के प्राविधानों के अंतर्गत पद से हटाए जाने की कार्यवाही किए जाने के पर्याप्त आधार पाए हैं। लिहाजा रजनी भंडारी को अध्यक्ष, जिला पंचायत चमोली को उनके पदीय दायित्वों से तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें