राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर भी साफ रहेगा मौसम
बीते कुछ वर्षों से मौसम के बदले पैटर्न के चलते आसमान साफ होने से राहत मिल रही है। ऐसे में इस बार भी जनवरी के आखिरी दिनों तक मौसम साफ होने से ठंड से राहत मिलेगी।
1 दिन बाद शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश का मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 29 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। आमतौर पर जनवरी में प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी-बारिश होने से मैदानी इलाकों में ठंड रहती है। लेकिन, बीते कुछ वर्षों से मौसम के बदले पैटर्न के चलते आसमान साफ होने से राहत मिल रही है।
ऐसे में इस बार भी जनवरी के आखिरी दिनों तक मौसम साफ होने से ठंड से राहत मिलेगी। इसका सीधा लाभ उत्तराखंड आने वाले देशभर के खिलाड़ियों को मिलेगा। वहीं, शनिवार की बात करें तो प्रदेशभर में मौसम साफ रहने से दिन के साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री इजाफे के साथ 24.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रात का न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 7.3 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसा ही हाल आज (रविवार) भी रहने के आसार हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें