अच्छी खबर…12वीं पास बेटियों को लाखों रुपये की नौकरी के लिए सरकार भेजेगी जापान, आवेदन शुरू
मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत 12वीं पास बेटियों जिनकी उम्र 19 से 27 वर्ष के बीच हों, उन्हें सरकार का सेवायोजन विभाग सीधे विदेशों में नौकरी दिला रहा है।
प्रदेश की 12वीं पास होनहार बेटियों को सरकार जापान भेज रही है। इनको राज्य सरकार निशुल्क जापानी भाषा का कोर्स भी कराएगी। कोर्स करने के बाद उनका इंटरव्यू होगा और सीधे केयर गिवर जॉब करने का मौका मिलेगा। कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत 12वीं पास बेटियों जिनकी उम्र 19 से 27 वर्ष के बीच हों, उन्हें सरकार का सेवायोजन विभाग सीधे विदेशों में नौकरी दिला रहा है। अब तक कई बेटियां जा चुकी हैं। विभाग अब नए बैच की तैयारी में जुटा है।
ऐसी होनहार बेटियां, जिन्होंने 12वीं पास करने के बाद या तो छह माह का जनरल ड्यूटी असिस्टेंट(जीडीए) कोर्स कर लिया हो या जो जापानी भाषा सीखने के प्रति उत्साहित हों। वे सभी इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन निशुल्क है। जो विभाग के विदेश रोजगार प्रकोष्ठ की ई-मेल आईडी [email protected] पर भेज सकते हैं। चुनी गई बेटियों को विभाग निशुल्क जापानी भाषा का छह माह का कोर्स कराएगा, जिसके लिए आवास-भोजन की व्यवस्था भी सरकार कराएगी। इसके बाद उनके चयन की प्रक्रिया होगी। चयनित बेटियों को जापान में देखभाल संबंधी नौकरी में एक से डेढ़ लाख रुपये वेतन मिलेगा। एएनएम पास बेटियां भी आवेदन कर सकती हैं। जून में विभाग नया बैच शुरू करेगा।
जर्मनी के लिए नर्सिंग छात्रों का इंटरव्यू जुलाई में
सरकार ने पिछले साल जर्मनी में नर्सिंग के लिए 15 युवाओं का बैच शुरू किया था। इनका जर्मन भाषा का कोर्स अंतिम चरण में है। जुलाई में इनकी चयन संबंधी परीक्षा होगी। इसके बाद ये जर्मनी चले जाएंगे, जिन्हें 2.5 से 3 लाख रुपये वेतन मिलेगा। 27 अन्य युवाओं का दूसरा बैच भी भाषा कोर्स कर रहा है, जिनकी चयन संबंधी परीक्षा अगले साल जनवरी में होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
