अच्छी खबर…काॅर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व में हाथी सफारी की अनुमति मिली, इतना रहेगा शुल्क
ढिकाला और बिजरानी जोन में दो जोन होंगे। इसी तरह चीला भी जोन होगा। इन जगह पर सुबह-शाम हाथी सफारी होगी।
काॅर्बेट टाइगर रिजर्व और राजाजी टाइगर रिजर्व में हाथी से सफारी की अनुमति मिल गई है। इसका आदेश भी जारी हो गया है। कार्बेट टाइगर रिजर्व में बिजरानी और ढिकाला और राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला जोन में हाथी सफारी होगी।
प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव रंजन मिश्रा के जारी आदेश में कहा गया है कि ढिकाला और बिजरानी जोन में दो जोन होंगे। इसी तरह चीला भी जोन होगा। इन जगह पर सुबह-शाम हाथी सफारी होगी। इस सफारी के लिए भारतीय और विदेशी व्यक्ति का शुल्क क्रमश: एक और तीन हजार तय किया गया है।
यह सफारी 15 नवंबर से 15 जून तक राजकीय हाथियों (आशा, अलबेली, रानी, रंगीली और राधा) के माध्यम से संचालित की जाएगी। इसकी अधिकतम समय सीमा दो घंटे की होगी और यह जिप्सी सफारी के समय ही संचालित की जाएगी
स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में मिली थी अनुमति
स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की इसी वर्ष जून में हुई बैठक में हाथी सफारी की अनुमति प्रदान की गई थी। हाथी सफारी के पीछे वर्तमान और भावी पीढ़ी को वनों और वन्यजीवों से साक्षात्कार का अनुभव देना बताया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





