खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर…आवास और भोजन भत्ते बढ़े, संशोधित शासनादेश हुआ जारी
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि संशोधित शासनादेश से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में हमारे खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।
38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को आवास के लिए 150 रुपये की जगह 850 रुपये प्रतिदिन भत्ता मिलेगा। इसी तरह पूरे दिन के भोजन के भत्ते को 250 रुपये से बढ़ाकर 480 रुपये किया गया है। इसके अलावा प्रशिक्षक, हाई प्रफोर्मेंस निदेशक, हेड प्रशिक्षक, सहायक प्रशिक्षक, स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग एक्सर्ट के मानदेय में भी संशोधन किया गया है
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा, खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहे हैं, लेकिन खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अन्य इंतजामों से संबंधित भत्तों में कमी महसूस की जा रही थी। इसके मद्देनजर खिलाड़ी, कोच और सहायक प्रशिक्षक, खेल मैदान में उपकरण, खिलाड़ियों का यात्रा भत्ता आदि के व्यय में सरकार की ओर से संशोधन किया गया है।
बताया, संशोधित शासनादेश में सपोर्टिंग स्टाफ तैनात करने के व्यय का भी प्रावधान किया है। फिजियो का 60 हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता, मनोचिकित्सक के लिए 60 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अलावा पोषण विशेषज्ञ नियुक्त होंगे, उनके लिए भी 60 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय होगा। 40 हजार रुपये प्रतिमाह पर मसाजर भी नियुक्त किए जाएंगे।
खिलाड़ियों के लिए पहले और अब भत्ते
– आवासीय व्यवस्था के तहत राशि को 150 से बढ़ा कर 800 रुपये प्रति खिलाड़ी व प्रशिक्षक किया गया है।
– भोजन भत्ता पहले 250 रुपये था। जिसे बढ़ाकर 480 रुपये किया गया है।
– स्पोर्ट्स किट, ट्रैक सूट, खेल किट, शूज, मौजे और कैंप के लिए पहले की तरह पांच हजार रुपये ही रखा गया है।
– उपकरण के लिए खेल सामग्री को 25 हजार से बढ़ाकर तीन लाख रुपये किया गया है।
– विविध व्यय जैसे (लेखन सामग्री, जलपान मैदान मार्किंग सामग्री, मैदान का अनुरक्षण) को 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 40 हजार रुपये किया गया है।
– यात्रा भत्ता 1500 से बढ़ाकर दो हजार रुपये किया गया है।
– हेड कोच का मानदेय 75 हजार से बढ़ाकर 1.25 लाख प्रतिमाह रुपये किया गया।
– सहायक प्रशिक्षक का मानदेय 40 हजार से बढ़ाकर 80 हजार रुपये किया गया।
राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें और उनके सामने आर्थिक चुनौती न आए, इसको लेकर भत्तों में परिवर्तन किया गया है। खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षक से लेकर सहायक स्टाफ तक मुहैया रहेंगे।
-रेखा आर्या, खेल मंत्री
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें