आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर; अब पदोन्नति का कोटा 50 प्रतिशत हुआ
कैबिनेट में आए प्रस्ताव में कहा गया कि सुपरवाइजर सेवा नियमावली के तहत सुपरवाइजर के पदों पर 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरा जाता है।
सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति कोटे को 40 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। इसके लिए उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास अधीनस्थ सुपरवाइजर सेवा नियमावली 2021 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
कैबिनेट में आए प्रस्ताव में कहा गया कि सुपरवाइजर सेवा नियमावली के तहत सुपरवाइजर के पदों पर 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरा जाता है। जबकि 40 प्रतिशत पद आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शेष 10 प्रतिशत मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पदोन्नति से भरे जाते हैं। केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर राज्य के समस्त 5120 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों में उच्चीकृत किया जाना है।
ऐसे में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सुपरवाइजर पद पर होने वाले पदोन्नति के 10 प्रतिशत कोटे को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदोन्नति कोटे में शामिल कर दिया गया है। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पदोन्नति कोटा 40 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में करीब 19 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
