अच्छी खबर…इस दिन होगा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, पीएम मोदी कर सकते हैं रोड शो
इसमें गणेशपुर से शुरू होकर आशारोड़ी तक 14 किमी. लंबा एलिवेटेड रोड बनाया गया है। इसमें वन्यजीवों के लिए खासकर बनाया गया 12 किमी का एलिवेटेड कॉरिडोर एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव कॉरिडोर है।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के खुलने का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे के उद्धाटन के लिए दो तारीखें तय की गई हैं। पहले फेज के एक्सप्रेस-वे (अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल वे तक) का 17 या 20 दिसंबर को उद्धाटन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं रोड शो भी हो सकता है। उम्मीद जताई जा रह है कि इसके बाद एक से दो हफ्ते में ही देहरादून से भी एक्सप्रेस-वे पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे।
एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी विशाल गुप्ता ने बताया कि देहरादून के लिए अभी कोई तारीख नहीं आई है। हालांकि इसका काम पूरा हो चुका है। सिर्फ डाटकाली मंदिर को जोड़ने के लिए एक ब्रिज बनाया जा रहा है , लेकिन उससे एलीवेटेड रोड के वाहन संचालन पर असर नहीं पड़ेगा।
दो हिस्सों में पूरा हुआ निर्माण
प्रथम खंड में सहारनपुर जिले के गणेशपुर से शुरू होकर आशारोड़ी तक 14 किमी. लंबा एलिवेटेड रोड बनाया गया है। इसमें वन्यजीवों के लिए खासकर बनाया गया 12 किमी का एलिवेटेड कॉरिडोर एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव कॉरिडोर है। मेरठ-दिल्ली-सहारनपुर से आने वाले वाहन गणेशपुर से अब एलिवेटेड रोड के जरिये दून में प्रवेश करेंगे। दूसरे खंड में 32 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड है, इसमें दिल्ली खंड का 17 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड, जबकि शेष 15 किलोमीटर गाजियाबाद और बागपत जिले की सीमा में है। यह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत जिले के मवीकला गांव में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जुड़ रहा है।
एक नजर
– कुल लंबाई : 210 किलोमीटर
– प्रारंभिक बिंदु : देहरादून में आशारोड़ी
– अंतिम बिंदु : अक्षरधाम
इन्फ्रास्ट्रक्चर
– एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही की पूरी निगरानी रहेगी। एक्सप्रेस वे को स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस किया गया है।
– एक्सप्रेस वे पर आपातकालीन सुविधाएं जैसे एम्बुलेंस और वाहनों की मरम्मत के लिए सर्विस स्टेशन आदि का इंतजाम किया जाएगा।
– यात्रियों की सुविधा के लिए फूड कोर्ट, फ्यूल स्टेशन और पार्किंग सुविधाओं का भी इंतजाम रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें