*बुजुर्ग महिला से हुई सोने की चेन लूट का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*बडा लोन व कर्ज के चलते अभियुक्त ने दिया घटना को अंजाम*
*चण्डीगढ से दो माह पूर्व देहरादून आकर किराये के मकान में बच्चों सहित रह रहा था अभियुक्त*
*परिवारजनो को झूठा बताया था देहरादून में नौकरी लगना*
*काम के बहाने रोज गाँधी पार्क आकर समय काट रहा था अभियुक्त*
*घटना के अन्य स्थानो में भी घटना के प्रयास में घूमा था अभियुक्त*
*सोने की चेन को मुथुट फाईनेन्स कोटद्वार पौडी गढवाल में जमा कर 47,000/- का लिया था लोन*
*अभियुक्त को गाँधीपार्क देहरादून से रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त की निशांदेही पर मुथुट फाईनेन्स कोटद्वार से बरामद की गई सोने की चेन*
दिनांक 25/05/24 को श्रीमती कुसुम लता देवी पत्नी भारत प्रकाश डंगवाल निवासी लाइन नंबर 3 सुमन कॉलोनी आनन्द नगर बालावाला रायपुर देहरादून उम्र- 55 वर्ष के गले से एक सोने की चेन पीछे से पैदल चलते अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट कर ले जाने सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र थाना रायपुर में दिया गया, जिस पर तत्काल धारा 392 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड के सुपुर्द की गई।
बुजुर्ग महिला के साथ हुई घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियोग के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष रायपुर द्धारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना के अनावरण हेतु तीन पुलिस टीम गठित की गयी ।
*पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई*-
गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के आस पास सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये किन्तु घटनास्थल के आस पास कोई भी सीसीटीवी कैमरे होने नही पाये गये। पीडित बुजुर्ग महिला से विस्तृत पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि महिला घटना की तिथि को अपने परिजनो से मिलकर लैण्डसडाउन चौक से बुद्धा चौक तक पैदल – पैदल आई थी बुद्धा चौक पर कुछ देर बस स्टाँप पर रूकने के बाद सिटी बस में बैठकर बालावाला पहुँची थी जहाँ पहुँचकर कुछ दूर पैदल चलने पर उसके साथ घटना घट गई थी। जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा सिटी बस के परिचालक से बस के चलने के समय की जानकारी प्राप्त कर बुद्धा चौक, लैण्डसडाउन चौक के आस- पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया जिसमें महिला के पीछे पीछे एक ब्यक्ति बुद्धा चौक तक आता दिखाई दिया तथा बुद्धा चौक ले महिला के साथ ही सिटी बस में चढता दिखाई दिया। सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज व वीडियों को महिला को दिखाया तो उसके द्वारा उक्त ब्यक्ति की पहचान घटना में सम्मिलित्त ब्यक्ति से की गई। पुलिस टीम द्वारा उक्त ब्यक्ति की जानकारी हेतु पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगणों से की गई तो मिलान होना नही पाया गया। पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत करते हुए अन्य सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया तो उक्त ब्यक्ति घटना से पूर्व गाँधी पार्क में एक स्कूटी बिना नम्बर से आता दिखाई दिया जिसको अन्य सीसीटीवी फुटेज से देखने पर उक्त ब्यक्ति घटना की तिथि को धर्मपुर की तरफ से गाँधी पार्क आया तथा गाँधी पार्क में स्कूटी खडा कर पैदल – पैदल अन्य स्थानो में घूम कर वापस लैण्डसडाउन चौक टैम्पू में आया जहाँ घूमने पर पीडित महिला दिखाई दी उसके साथ सिटी बस में बालावाला पहुँचा और बालावाला में पहुँचकर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस टीम द्वारा धर्मपुर से आगे अन्य सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये लेकिन उक्त ब्यक्ति की जानकारी नही मिल पाई। जिसके पश्चात गाँधी पार्क के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो में अन्य दिनो को चैक करने पर पाया गया कि उक्त ब्यक्ति लगभग रोज गाँधी पार्क स्कूटी में आता रहा है।जिस पर एक पुलिस टीम गाँधी पार्क में नियुक्त की गई। दिनांक 06.06.2024 को उक्त ब्यक्ति पुनः गाँधी पार्क उसी स्कूटी में पहुँचा जहाँ पुलिस टीम द्वारा उक्त ब्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई । पूछताछ पर पकडे ब्यक्ति द्वारा लूट की घटना को स्वीकर करते हुए लूटी चेन को मुथुट फाईनेन्स कोटद्वार में जमा कर 47,000/- रूपये का लोन लेना बताया गया। मुथुट फाईनेन्स के गोल्ड लोन के दस्तावेज दिखाये गये। जिसे आज दिनांक 07.06.2024 को मुथुट फाईनेन्स कोटद्वाक पौडी गढवाल ले जा गया तथा लूट की चेन बरामद की गई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से माननीय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
*पूछताछ का विवरण* –
पूछताछ में अभियुक्त संजय राय द्धारा बताया कि मैं शेयर मार्केट का कार्य करता हूँ। मुथुट फाईनेन्स लिमिटेड कम्पनी का मुझ पर दो तीन लाख रूपये कर्ज हो रखा है। जिससे मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। मैं पहले मोहाली चण्डीगढ में होटल लाइन में काम करता था। वहां से मेरा काम छूट गया था फिर मैं चण्डीगए से यहां देहरादून आ गया था। मैने अपने घरवालों को झूठा बताया था कि मेरी देहरादून में नौकरी लग गई है ।यहां आये हुए करीब 02 महीने हुए है। मैने अजबपुर कला में किराये का मकान ले रखा है। मै अपनी पत्नि को काम पर जा रहा हूँ कहकर रोज घर से निकलकर गाँधी पार्क आ जाता था और दिन में अपना समय काटकर शाम को घर वापस चला जाता था। मुझे यहां कुछ काम नहीं मिल पा रहा था मैं एकदम खाली था। मेरे ऊपर काफी उधार और लोन भी हो गया था। लोन न चुकाने के चक्कर में मेरा सिविल खराब हो रहा था। जब मुझे और कुछ चारा नजर नहीं आया तो मैंने अपना लोन चुकाने के चक्कर में लूट की योजना बनाई दिनांक 25-05-2024 को चेन लूटने के लिए पहले मै गाँधी पार्क घूमा उसके बाद पैदल पैदल घण्टाघर, दर्शनलाल चौक आया उसके बाद टैम्पू से क्लेमेनटाउन बुद्धा टैम्पल गया लेकिन मुझे कोई ऐसी महिला नही मिली जिसके साथ मै घटना को कर सकता था । उसके बाद जैसे ही मै लैण्डसडाउन चौक आया मुझे एक महिला पैदल – पैदल बुद्धा चौक की तरफ आती दिखाई दी जिसे गले में सोने की चैन थी मै उसके पीछे पीछे बुद्धा चौक तक आया औऱ बुद्धा चौक से उसके साथ सिटी बस में बैठकर बालावाला आया जैसे ही महिला सिटी बस से उतरी उसके पीछे पीछे मैं भी बस उतरकर उसका पीछा करने लगा तथा कुछ दूरी पर जाकर मैने उसके गले से चेन छीनकर भाग गया। वापस गांधी पार्क आया और गांधी पार्क से स्कूटी लेकर अपने घर चला गया । दिनांक 27.05.2024 को मैने लूट की चेन को मुथुट फाईनेन्स कोटद्वार पौडी गढवाल जाकर 47,000/- रूपये का लोन लिया और अपने कुछ कर्जों को चुकाया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता*
संजय राय पुत्र श्री चंद्रपाल सिंह राय निवासी घमण्डपुर पोस्ट ऑफिस निम्बूचौड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल हाल बैंक कॉलोनी अजबपुर कला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 33 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
01 पीली धातु की सोने की चैंन 10 gm
*पुलिस टीम*
थानाध्यक्ष श्री कुन्दन राम
व.उ. नि. श्री गुमान सिंह नेगी
उ. नि. कमलेश प्रसाद गौड
उ. नि. संजय रावत
हे.का.426 दीप प्रकाश
का.84 सौरभ वालिया
का.233 किशनपाल
का.1538 शिवराज
का0 राजेश
का0 राँबिन
का. रविंद्र थाना डोईवाला
का. किरण एस ओ.जी देहरादून
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें