देहरादून राजधानी देहरादून के gms रोड पर खाली प्लॉट में पड़े कूड़े में लगी आग ने मचाया बड़ा तांडव। कूड़े की आग निकलकर खाली प्लॉट में रखे स्मार्ट सिटी के पाइप तक पहुंचने से और भड़क गई।इस बीच रोड पर खड़ी निजी स्कूल की शिक्षिका की ऑल्टो कार भी आग की चपेट में आ गई
*थाना बसंत विहार*
आज दिनांक 07/04/2025 की प्रातः थाना वसंत विहार तथा फायर स्टेशन देहरादून को सूचना प्राप्त हुई की GMS रोड में एक खाली प्लॉट पर कूड़े के ढेर में आग लग गई है, जिसकी चपेट में आने से प्लॉट के पास रखें स्मार्ट सिटी के कुछ पाइप तथा एक आल्टो कार जल गई है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना बसंत विहार से पुलिस बल तथा फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे तथा प्लॉट पर लगी आग पर काबू पाया गया।
घटना की प्रारंभिक जांच में प्रथमदृष्टया कूड़े के ढेर में लगी आग की फैलने से पास पड़े स्मार्ट सिटी के पाइप तथा उक्त आल्टो कार सँ० – UK07 BB 1648 का उसकी चपेट में आना प्रकाश में आया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
